जगदलपुर: बस्तर में लंबे समय से नक्सलियों के दलम में सक्रिय कांगेर वैली एरिया कमेटी के सदस्य कमलु ने मंगलवार को मलकानगिरी पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है. सरेंडर्ड नक्सली कमलु झीरम घाटी हमले के अलावा 6 से ज्यादा बड़े नक्सली वारदातों में शामिल रहा है.
समर्पित नक्सली कमलु पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. बस्तर पुलिस के साथ-साथ ओडिशा पुलिस भी लंबे समय से कमलु की तलाश कर रही थी. ओडिशा सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कमलु ने मलकानगिरी DIG और SP के सामने सरेंडर किया है.
झीरम हमले में शामिल था कमलु
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कमलु झीरम घाटी हमले में शामिल था. जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व खत्म हो गया था. हमले में महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल और नंदकुमार पटेल जैसे दिग्गज नेता मारे गए थे.
पढ़ें:आईईडी की चपेट में आए 3 जवान, रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती
कई वारदातों को दिया है अंजाम
कमलु टहाकावड़ा में हुए CRPF जवानों पर फायरिंग और 6 से ज्यादा नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुका है. कमलु ने दरभा डिवीजन के कमांडर रहे सोनाधर के साथ भी लंबे समय से सक्रिय रहकर कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.
पढ़ें :पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, प्रेशर बम की चपेट में आया एक जवान
पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा
कमलू के खिलाफ बस्तर जिले के दरभा थाना और ओडिशा के मलकानगिरी थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल मलकानगिरी के DIG और SP ने कमलु को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी और जल्द ही पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात कही है. पुलिस कमलु से नक्सलियों की रणनीति की भी जानकारी ले रही है.