जगदलपुर : बस्तर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे मलेरियामुक्त अभियान में लगातार मलेरिया के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. ग्रामीण अंचल में मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. अभियान के तहत अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग मलेरिया से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें बच्चों की संख्या ज्यादा है.
12 हजार से ज्यादा मरीज मलेरिया पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग मलेरिया से पीड़ित इन मरीजों को बेहतर इलाज देने के साथ पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है, लेकिन 15 दिन के अंदर बडी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने से विभाग चिंता में है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत बस्तर में दो लाख से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है. जांच के दौरान 12 हजार 870 मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं.
ग्रामीणों की किया जा रहा जागरूक
अधिकारी ने उपचार के लिए पूरी व्यवस्था होने की बात कही है. अधिकारी ने गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र से लेकर डीमरापाल अस्पताल तक मलेरिया से पीड़ित मरीज के बेहतर इलाज के लिए पूरी व्यवस्था रखने का दावा किया है. अधिकारी का कहना है कि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में किट, मच्छरदानी और मलेरिया से बचने के लिए दवा उपलब्ध हैं. जांच के साथ-साथ स्वास्थ विभाग की टीम इसके रोकथाम के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का काम भी कर रही हैं.