ETV Bharat / state

Baster politics : 'बीजेपी करती है धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति' ,पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का आरोप - बीजेपी पर सांप्रदायिकता को बढ़ाने का आरोप

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है.मरकाम ने बस्तर में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान मरकाम ने बीजेपी को सांप्रदायिकता बढ़ाने वाली पार्टी करार दिया है.

BJP of politics of religious polarization
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान

बस्तर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भारतीय जनता पार्टी पर धार्मिक ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. मोहन मरकाम ने जगदलपुर में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के जनसभा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मरकाम ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही साथ प्रियंका गांधी के दौरे को छत्तीसगढ़ के लिए फायदेमंद बताया.

बीजेपी पर हमला : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पहाड़ी कोरवा जनजाति के चार लोगों की मौत पर बयान दिया. मरकाम ने कहा कि घटना की जांच सरकार करवा रही है. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर है. जबकि भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मुद्दे पर राजनीति कर रही है. बेमेतरा में हुई हिंसक घटना और प्रदेशभर में बंद को लेकर मरकाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन प्रदेशों पर धार्मिक ध्रुवीकरण करती है, जहां चुनाव नजदीक होते हैं. बस्तर को अशांत करने का प्रयास भी इसी कड़ी में किया जा रहा है. नारायणपुर की घटना का जिक्र करते हुए मरकाम ने बीजेपी पर सांप्रदायिकता को बढ़ाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- बस्तर में प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी शंखनाद

बस्तर में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया : बस्तर में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. शव दफनाने को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बस्तर में बन रही है. बीते दिनों बस्तर जिले के भेजरीपदर और बस्तर संभाग के नारायणपुर में इसका उदाहरण देखा गया था. विवाद के बीच नारायणपुर में जिले के एसपी का सिर फोड़ दिया गया. वहीं बस्तर जिले के भेजरीपदर में भी 2 दिनों तक शव को दफनाने नहीं दिया गया था. जिसके कारण बस्तर पूरी तरह से अशांत था.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान

बस्तर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भारतीय जनता पार्टी पर धार्मिक ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. मोहन मरकाम ने जगदलपुर में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के जनसभा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मरकाम ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही साथ प्रियंका गांधी के दौरे को छत्तीसगढ़ के लिए फायदेमंद बताया.

बीजेपी पर हमला : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पहाड़ी कोरवा जनजाति के चार लोगों की मौत पर बयान दिया. मरकाम ने कहा कि घटना की जांच सरकार करवा रही है. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर है. जबकि भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मुद्दे पर राजनीति कर रही है. बेमेतरा में हुई हिंसक घटना और प्रदेशभर में बंद को लेकर मरकाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन प्रदेशों पर धार्मिक ध्रुवीकरण करती है, जहां चुनाव नजदीक होते हैं. बस्तर को अशांत करने का प्रयास भी इसी कड़ी में किया जा रहा है. नारायणपुर की घटना का जिक्र करते हुए मरकाम ने बीजेपी पर सांप्रदायिकता को बढ़ाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- बस्तर में प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी शंखनाद

बस्तर में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया : बस्तर में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. शव दफनाने को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बस्तर में बन रही है. बीते दिनों बस्तर जिले के भेजरीपदर और बस्तर संभाग के नारायणपुर में इसका उदाहरण देखा गया था. विवाद के बीच नारायणपुर में जिले के एसपी का सिर फोड़ दिया गया. वहीं बस्तर जिले के भेजरीपदर में भी 2 दिनों तक शव को दफनाने नहीं दिया गया था. जिसके कारण बस्तर पूरी तरह से अशांत था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.