जगदलपुर: बीजेपी प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप के पोस्टर पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है. भाजपा प्रवक्ता संजय पांडेय ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की बात कही है.
'पिछले 15 सालों में नहीं हुई ऐसी हरकत'
संजय पांडे ने इस घटना में विरोधी दल क हाथ होने का अंदेशा जताया है. उन्होंने बताया कि चित्रकोट विधानसभा के लोहंडीगुडा में लगे पोस्टर पर कालिख़ पोती गई है. इसमें किसी भी राजनीतिक दल का हाथ हो सकता है. पिछले 15 सालों तक इस तरह की हरकत कभी नहीं हुई और प्रदेश में सरकार बदलते ही कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है और यही वजह है कि लोहंडीगुड़ा के मुख्य सड़क मार्ग पर लगे भाजपा के पोस्टर पर भाजपा प्रत्याशी के चेहरे पर कालिख पोती गई और पोस्टर को फाड़ा गया है.
भाजपा ने मामले की शिकायत की
फिलहाल भाजपा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लौंहडीगुड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जिसने भी इस तरह की हरकत की है उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि चित्रकोट उपचुनाव को लेकर सोमवार को वोटिंग होनी है और इसके परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.