जगदलपुर : बस्तर में लंबे अंतराल के बाद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में दीपक बैज ने जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने उन जगहों को चिन्हांकित करने के लिए कहा है जो ब्लैक स्पॉट हैं.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में उत्कृष्ट काम करने वालों को किया गया सम्मानित
डेढ़ साल बाद हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डेढ़ साल बाद आयोजित की गई. जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. जिसे रोकने के लिए संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. डेढ़ साल बाद हुई इस बैठक में विभागीय अधिकारी समेत जानकार शामिल हुए. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए विचार साझा किया.
कलेक्टर ने सड़क पर साइन बोर्ड लगाने और डिवाइडर को सुधारने के निर्देश दिए हैं. जिले में पिछले 2 सालों से लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. लेकिन इसे रोकने के लिए किसी तरह की भी कोशिश नहीं की जा रही है.