ETV Bharat / state

जगदलपुर: नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में सर्वदलीय बैठक संपन्न, प्लांट बचाओ समिति का गठन

एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में यूनियन संघ ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. सर्वदलीय बैठक में नगरनार स्टील प्लांट बचाओ समिति का गठन किया गया. साथ ही निजीकरण के विरोध में बस्तर के सभी स्थानीय नेताओं के साथ प्रदेश के भी नेता महाआंदोलन में शामिल होंगे.

meeting-against-privatization-of-nmdc-steel-plant-under-construction-at-nagarnar-in-jagdalpur
स्टील प्लांट निजीकरण के विरोध में सर्वदलीय बैठक संपन्न
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी के स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में यूनियन संघ ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हुए. इस सर्वदलीय बैठक में नगरनार स्टील प्लांट बचाओ समिति का गठन किया गया. इस समिति के अध्यक्ष सांसद दीपक बैज को और उपाध्यक्ष रेखचन्द जैन को बनाया गया है.

Meeting against privatization of NMDC Steel Plant under construction at Nagarnar in jagdalpur
स्टील प्लांट निजीकरण के विरोध में सर्वदलीय बैठक संपन्न

एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर बीते 2 महीने से लगातार यूनियन कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है. निजीकरण के विरोध में महाआंदोलन के लिए रणनीति तैयार करने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें बस्तर संभाग के 8 विधानसभा के विधायक, बस्तर के सांसद दीपक बैज और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में यूनियन कर्मचारी संघ के पूरे कर्मचारी मौजूद रहे.

SPECIAL: NMDC के निजीकरण को लेकर ऐसा क्या मुद्दा है कि ग्रामीण से लेकर सीएम तक खिलाफ हैं ?

निर्माणधीन प्लांट को निजीकरण करने की षडयंत्र

4 घंटे तक चली इस बैठक में सभी नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में संबोधित किया. साथ ही कहा कि किसी भी कीमत पर एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा. इस बैठक के दौरान आज नगरनार स्टील प्लांट बचाओ समिति का गठन किया गया. इस समिति के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार निर्माणधीन प्लांट को निजीकरण करने में तुली हुई है.

NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, बस्तर सांसद ने मजदूर संगठन को दिया समर्थन

बस्तरवासियों के साथ नेता महाआंदोलन करेंगे

सांसद दीपक बैज ने कहा इस प्लांट के निजीकरण से बस्तरवासियों में काफी नाराजगी है. ऐसे में इस महीने के अंत तक बस्तरवासी और यूनियन कर्मचारी संघ के सैकड़ों कर्मचारी महाआंदोलन करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने एक बड़ा आंदोलन करेंगे. इसके लिए रूपरेखा भी तैयार की गई है. जल्द ही निजीकरण के विरोध में बस्तर के सभी स्थानीय नेताओं के साथ प्रदेश के भी नेता महाआंदोलन में शामिल होंगे.

केंद्र सरकार बस्तर वासियों के साथ कर रही छल

जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार बस्तर वासियों के साथ छल कर रही है. इस स्टील प्लांट का निजीकरण करने का षड्यंत्र रच रही है. इसे पूरा होने नहीं दिया जाएगा. इस प्लांट के निजीकरण के विरोध में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ बस्तरवासी और सभी कर्मचारी संघ आंदोलन करते रहेंगे.

नेताओं समेत यूनियन संघ के कर्मचारी मौजूद

इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, बस्तर सांसद दीपक बैज समेत सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में सभी यूनियन संघ के कर्मचारी मौजूद रहे.

जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी के स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में यूनियन संघ ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हुए. इस सर्वदलीय बैठक में नगरनार स्टील प्लांट बचाओ समिति का गठन किया गया. इस समिति के अध्यक्ष सांसद दीपक बैज को और उपाध्यक्ष रेखचन्द जैन को बनाया गया है.

Meeting against privatization of NMDC Steel Plant under construction at Nagarnar in jagdalpur
स्टील प्लांट निजीकरण के विरोध में सर्वदलीय बैठक संपन्न

एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर बीते 2 महीने से लगातार यूनियन कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है. निजीकरण के विरोध में महाआंदोलन के लिए रणनीति तैयार करने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें बस्तर संभाग के 8 विधानसभा के विधायक, बस्तर के सांसद दीपक बैज और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में यूनियन कर्मचारी संघ के पूरे कर्मचारी मौजूद रहे.

SPECIAL: NMDC के निजीकरण को लेकर ऐसा क्या मुद्दा है कि ग्रामीण से लेकर सीएम तक खिलाफ हैं ?

निर्माणधीन प्लांट को निजीकरण करने की षडयंत्र

4 घंटे तक चली इस बैठक में सभी नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में संबोधित किया. साथ ही कहा कि किसी भी कीमत पर एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा. इस बैठक के दौरान आज नगरनार स्टील प्लांट बचाओ समिति का गठन किया गया. इस समिति के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार निर्माणधीन प्लांट को निजीकरण करने में तुली हुई है.

NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, बस्तर सांसद ने मजदूर संगठन को दिया समर्थन

बस्तरवासियों के साथ नेता महाआंदोलन करेंगे

सांसद दीपक बैज ने कहा इस प्लांट के निजीकरण से बस्तरवासियों में काफी नाराजगी है. ऐसे में इस महीने के अंत तक बस्तरवासी और यूनियन कर्मचारी संघ के सैकड़ों कर्मचारी महाआंदोलन करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने एक बड़ा आंदोलन करेंगे. इसके लिए रूपरेखा भी तैयार की गई है. जल्द ही निजीकरण के विरोध में बस्तर के सभी स्थानीय नेताओं के साथ प्रदेश के भी नेता महाआंदोलन में शामिल होंगे.

केंद्र सरकार बस्तर वासियों के साथ कर रही छल

जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार बस्तर वासियों के साथ छल कर रही है. इस स्टील प्लांट का निजीकरण करने का षड्यंत्र रच रही है. इसे पूरा होने नहीं दिया जाएगा. इस प्लांट के निजीकरण के विरोध में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ बस्तरवासी और सभी कर्मचारी संघ आंदोलन करते रहेंगे.

नेताओं समेत यूनियन संघ के कर्मचारी मौजूद

इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, बस्तर सांसद दीपक बैज समेत सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में सभी यूनियन संघ के कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.