जगदलपुर: गोल बाजार मार्केट में स्थित एक मेडिकल और मोबाइल दुकान में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने नीचे मंजिल में दुकान और ऊपर के घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया है. बताया जा रहा है, दुकान में जब आग लगी तो उसके ऊपरी मंजिल में दुकान मालिक का पूरा परिवार मौजूद था, जिसे नगर निगम और पुलिस जवानों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया था.
जगदलपुर डीएसपी चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोल बाजार स्थित मोबाइल और मेडिकल दुकान में आग लग गई है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. धीरे-धीरे आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम लगातार आग पर काबू पाने के लिए जुटी रही. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
परिवार के लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर
दुकान के ऊपर वाले मंजिल में दुकान मालिक के परिवार के 8 सदस्य फंसे हुए थे, जिन्हें ऊपर छत से नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला. परिवार में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी. इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. डीएसपी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग में कहीं भी आपातकाल के लिए सुविधा नहीं है, जिस वजह से आग का पूरा धुंआ घर के अंदर घुस गया. समय रहते परिवार के लोगों को बाहर निकाल लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.