जगदलपुर: बस्तर के ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर की सफाई अभियान एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. दरअसल 23 जनवरी से होने वाले नौकायान प्रतियोगिता के लिए जनभागीदारी से दलपत सागर का सफाई अभियान किया जा रहा है. इसके अलावा डीएमएफटी से खरीदे गए वीड हार्वेस्टर मशीन की मदद से जलकुंभी साफ करने का कार्य किया जा रहा है. इस कड़ी में नगर निगम की महापौर सफिरा साहू, निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल और शहर के पार्षद ने दलपत सागर की सफाई के लिए लगभग 2 घंटे का श्रमदान किया.
जनभागीदारी से हो रहा सागर का सफाई अभियान
कुछ दिन पहले फिर से ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर की सफाई अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में शहर के सभी नागरिक, होमगार्ड के जवान और निगम के कर्मचारी तालाब की सफाई में लगे हुए हैं. इसके अलावा हर दिन वीड हारवेस्टर मशीन से जलकुंभी साफ करने का काम किया जा रहा है. निगम के द्वारा तीन जेसीबी भी यहां लगी हुई है.
जगदलपुर: पर्यटकों को लुभाने दलपत सागर में जल्द शुरू होगी नौकायान
2 घंटे तक महापौर, आयुक्त और पार्षदों ने किया श्रमदान
25 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन से पहले सागर की ज्यादा से ज्यादा सफाई करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं 23 जनवरी से संभाग स्तरीय नौकायान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है. इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. ऐसे में निगम की महापौर सफिरा साहू, निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल और शहर के पार्षद दलपत सागर के सफाई के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लगभग 2 घंटे तक सागर की सफाई की.