बस्तर: accident in jagdalpur chhui mine बस्तर के मालगांव में जंगल में स्थित छुई खदान में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में मौत के आंकड़े को लेकर दो अलग अलग अधिकारियों के अलग अलग बयान सामने आए हैं. सीएसपी विकास कुमार ने सात ग्रामीणों के मौत की पुष्टि की. जबकि बस्तर आईजी ने कहा है कि 6 ग्रामीण इस दुर्घटना में मारे गए हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस हादसे में 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि " यहां ग्रामीण छुई यानि की चूना मिट्टी निकालने के लिए आए हुए थे. तभी मिट्टी धंस गई. जिसकी वजह से सात से ज्यादा ग्रामीणों पर मिट्टी धंस गई. पहले सात ग्रामीणों का रेस्क्यू किया गया. जिसमें पांच ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि दो ग्रामीणों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया. एक का इलाज जारी है. मरने वालों में 5 महिलाएं और एक पुरुष हैं. बाकी लोगों के दबे होने की आशंका पर यहां ऑपरेशन जारी था. जो अब खत्म हो गया है."
सीएसपी और आईजी के अलग अलग बयान: इस हादसे में सीएसपी और आईजी के अलग अलग बयान सामने आ रहे हैं. सीएसपी विकास कुमार ने हादसे के बाद बयान देते हुए कहा था कि इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा था कि ग्रामीण छुई निकालने के लिए आए हुए थे. तभी मिट्टी धंस गई. जिसकी वजह से सात से ज्यादा ग्रामीण खदान में मिट्टी धंसने से दब गए. इस हादसे में पांच ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो ग्रामीणों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों ग्रामीणों को मृत घोषित किया. जबकि इस हादसे पर बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा है कि "छुई निकालने के दौरान मिट्टी धंसने से 6 लोगों की मौत हो गई. पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई. जबकि एक ग्रामीण की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई."bastar latest news
खुदाई के दौरान हुआ हादसा: बस्तर संभाग में जगदलपुर स्थित है. यह हादसा जगदलपुर के पास मालगांव में हुआ है. खदान में फंसे और ग्रामीणों को निकाला जा रहा है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर है. राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.
छुई खदान हादसे पर सीएम ने जताया दुख: छुई खदान हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. सीएम ने मृतक के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. सीएम ने ट्वीट कर मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने लिखा है कि जिला प्रशासन द्वारा घायलों का बेहतर उपचार कराया जाएगा