जगदलपुर: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक सोमवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर जाएंगी. सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट के प्रेरणा कक्ष में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करेंगी. सुनवाई के दौरान संबंधित थाना के प्रभारी जिला महिला बाल विकास के अधिकारी और सखी सेंटर के प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.
इस दिन 88 प्रकरण सुनवाई के लिए रखे गए हैं. इन प्रकरणों में महिला उत्पीड़न ,दहेज प्रताड़ना और महिला की नौकरी संबंधी प्रकरण शामिल है. सभी संबंधित पक्षकारों को सुनवाई में उपस्थित होने की सूचना भी दे दी गई है. आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक प्रकरणों की सुनवाई के बाद शाम 6 बजे के बाद आमजनों से मुलाकात भी करेगी. किरणमयी नायक के दो दिवसीय बस्तर दौरे को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी भी महिला कांग्रेसियों को लेकर कुछ कार्यक्रम आयोजित करने वाली है. इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.
5 जनवरी को हो सकती है बचे हुए प्रकरणों की सुनवाई
इस दौरान 88 प्रकरण के निपटारे नहीं होने पर अगले दिन 5 जनवरी को भी बचे हुए प्रकरणों की सुनवाई पूरी करने की बात कही जा रही है. 1 महीने पहले ही किरणमयी नायक ने लगभग 20 प्रकरणों की सुनवाई की थी. सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए थे.