जगदलपुर: बस्तर में लघु उद्योगों और खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए बस्तर में पहली बार राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यह प्रदर्शनी 3 नवंबर से शुरू हुई और 12 नवंबर तक चलेगी. शहर के लाल चर्च मैदान में PMEGP राज्य स्तरीय प्रदर्शनी की शुरुआत की गई है. इस प्रदर्शनी में देश के 9 राज्यों के शिल्पकार अपने बनाये हुए चीजों का प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शनी की जानकारी देते हुए जगदलपुर ट्राइव की सचिव मधु जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बस्तर के बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कोई भी लघु उद्योग से जुड़कर रोजगार पा सकता है. इस प्रदर्शनी के जरिए लोग सरकार की योजना का फायदा उठा सकते हैं. इस प्रदर्शनी में बेरोजगार युवक-युवतियों को 14 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद आवेदक स्वतंत्र रूप से खुद का लघु उद्योग शुरू कर सकता है.
प्रदर्शनी में लगे 51 स़्टॉल्स
मधु जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के 9 राज्यों उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, पक्षिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और पंजाब के लगभग 51 स्टॉल में शिल्पकारों ने कलाओं का प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि बस्तर में इस प्रदर्शनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य बस्तर की कला और उसके कलाकारों को लघु उद्योग से जोड़कर, शासन के ऋण संबंधी योजनाओं का लाभ पहुँचाकर, स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. ताकि बस्तर के कला को एक पहचान मिलने के साथ कलाकारों को भी स्वरोजगार मिल सके.