जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप जगदलपुर के भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नए कृषि कानून को लेकर कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. राज्य सरकार कभी किसानों का हित नहीं चाहती. इसलिए इस कानून का पुरजोर विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बात की है.
केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के फसल का उचित दाम दिलाने और बिचौलियों को हटाने के लिए यह कानून ला रही है. केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेसियों का कहना है कि फसल पर MSP खत्म हो जाएगी. जबकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. बल्कि केंद्र सरकार किसानों के फायदे के लिए यह कानून ला रही है. जिससे किसान अपनी फसल को बिना टोकन कटाए आसानी से बेच सकेंगे. बस्तर के किसान इस कानून का समर्थन कर रहें हैं.
![kedar kashyap statement on agriculture law 2020 in bastar pc](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-01-bjpnetapc-avb-7205404_14122020165338_1412f_02379_664.jpg)
पढ़ें : प्रदर्शनकारी कितना भी विरोध कर लें कृषि कानून में कोई संशोधन नहीं होगा : विजय बघेल
नगरनार स्टील प्लांट को लेकर केंद्रीय मंत्री से करेंगे बातचीत
केदार कश्यप ने कहा कि कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है. लेकिन कांग्रेस के साथ-साथ अन्य राजनीतिक पार्टियां इस बिल के संबंध में किसानों को गुमराह कर रही है. नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट पर उन्होंने कहा कि बीजेपी इस प्लांट के निजीकरण का विरोध कर रही है. इस स्टील प्लांट का निजीकरण न हो इसके लिए जल्द ही भाजपा मंडल केंद्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात कर इस पर विचार करने की मांग करेगी.