जगदलपुर: देश में लोकसभा चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी चुनावी घोषणाओं का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. वर्तमान समय में जिस तरह से कांग्रेस 'चौकीदार चोर है' का नारा लगा रही है, वहीं भाजपा ने अब 'मैं चौकीदार हूं' कैंपेन की शुरुआत की है.
अब लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने इसे अपना मुद्दा बना लिया है. साथ ही 'मैं चौकीदार हूं' कार्यक्रम की शुरुआत 31 मार्च से भाजपा करने जा रही है. इस कार्यक्रम का असर बढ़ाने पूरे देश के 500 जिलों में एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लाखों कार्यकर्ता से रूबरू होंगे. साथ ही कुछ जगहों पर कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद भी करेंगे. 31 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए बस्तर में भी भाजपा ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.
केदार कश्यप ने दी जानकारी
पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इस रविवार को होने वाले इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बस्तर संसदीय क्षेत्र के 6 जिलों के सभी कार्यकर्ता एक साथ इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगें. इसके अलावा केदार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कुछ मिनटों के लिए बस्तर पहुंचने वाले हैं.
कुछ देर के लिए बस्तर आएंगे पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी ट्रांजिट विजिट पर बस्तर पहुंचेंगे. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वह दिल्ली से विशेष विमान से जगदलपुर हवाई अड्डे पर लगभग 10:15 पर पहुंचेंगे. जिसके बाद वह mi-17 हेलीकॉप्टर से ओडिशा के जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
केदार कश्यप ने बताया की इस दौरान भाजपा के कुछ चुनिंदा नेताओं से ही उनकी मुलाकात होनी है.