ETV Bharat / state

NMDC के विरोध में उतरे ग्रामीण, जनता कांग्रेस ने दिया समर्थन

author img

By

Published : Jun 30, 2019, 5:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

बस्तर में एनएमडीसी द्वारा बिछाये जा रहे स्लरी पाईपलाइन को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है, जिसको समर्थन देते हुए जेसीसीजे ने अपना समर्थन दिया है और पाइप लाईन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

जनता कांग्रेस ने भी किया समर्थन

जगदलपुर: बस्तर में एनएमडीसी द्वारा बिछाये जा रहे स्लरी पाइप लाइन पर ग्रामीणों का विरोध अब राजनीति रंग ले लिया है. इसी कड़ी में जेसीसीजे ने बैलाडीला से नगरनार तक बिछाए जा रहे स्लरी पाइप लाइन का विरोध करते हुए सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है.

जनता कांग्रेस ने भी किया समर्थन

बता दें कि जिले में लौह अयस्क के लिए एनएमडीसी द्वारा स्लरी पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसी क्रम में जेसीसीजे के नेताओं ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एनएमडीसी द्वारा 170 किमी की स्लरी पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, जिसके लिए सर्वे भी शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें: ग्रामीण के इस सवाल पर भड़की पंचायत सचिव, भरी सभा में चप्पल से पीटा

लाखों लीटर पानी की होगी बर्बादी
पदाधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन से लौह अयस्क की सप्लाई में लाखों लीटर पानी की बर्बादी होगी, जो कि इंद्रावती नदी से लिया जायेगा. इससे दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को नुकसान होगा. इतना ही नहीं उनकी कृषि भूमि भी पूरी तरह प्रभावित होगी.

ग्रामीणों के समर्थन में उतरी जेसीसीजे
बता दें कि इस स्लरी लाइन के विरोध में प्रभावित ग्रामीणों ने उघोग मंत्री कवासी लखमा को भी ज्ञापन सौपंकर सर्वे के काम को बंद करने की मांग की थी. इसके बाद भी सर्वे टीम पर कोई रोक नहीं लगाया गया, जिसको लेकर डीलमिली गांव के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था, लेकिन एक बार फिर नगरनार में सर्वे की बात सामने आने पर ग्रामीणों के साथ-साथ जनता कांग्रेस ने विरोध कर रही है.

जगदलपुर: बस्तर में एनएमडीसी द्वारा बिछाये जा रहे स्लरी पाइप लाइन पर ग्रामीणों का विरोध अब राजनीति रंग ले लिया है. इसी कड़ी में जेसीसीजे ने बैलाडीला से नगरनार तक बिछाए जा रहे स्लरी पाइप लाइन का विरोध करते हुए सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है.

जनता कांग्रेस ने भी किया समर्थन

बता दें कि जिले में लौह अयस्क के लिए एनएमडीसी द्वारा स्लरी पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसी क्रम में जेसीसीजे के नेताओं ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एनएमडीसी द्वारा 170 किमी की स्लरी पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, जिसके लिए सर्वे भी शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें: ग्रामीण के इस सवाल पर भड़की पंचायत सचिव, भरी सभा में चप्पल से पीटा

लाखों लीटर पानी की होगी बर्बादी
पदाधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन से लौह अयस्क की सप्लाई में लाखों लीटर पानी की बर्बादी होगी, जो कि इंद्रावती नदी से लिया जायेगा. इससे दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को नुकसान होगा. इतना ही नहीं उनकी कृषि भूमि भी पूरी तरह प्रभावित होगी.

ग्रामीणों के समर्थन में उतरी जेसीसीजे
बता दें कि इस स्लरी लाइन के विरोध में प्रभावित ग्रामीणों ने उघोग मंत्री कवासी लखमा को भी ज्ञापन सौपंकर सर्वे के काम को बंद करने की मांग की थी. इसके बाद भी सर्वे टीम पर कोई रोक नहीं लगाया गया, जिसको लेकर डीलमिली गांव के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था, लेकिन एक बार फिर नगरनार में सर्वे की बात सामने आने पर ग्रामीणों के साथ-साथ जनता कांग्रेस ने विरोध कर रही है.

Intro:
जगदलपुर। बस्तर मे एनएमडीसी द्वारा बिछाये जा रहे स्लरी पाईपलाइन पर ग्रामीणो का विरोध अब राजनीति रंग ले लिया है। छत्तीसगढ जनता कांग्रेस ने बैलाडिला से नगरनार तक बिछाये जा रहे स्लरी पाईप का विरोध करते हुए इसके सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है।


Body:जनता कांग्रेस के पदाधिकारियो ने आज प्रेसवार्ता कर बताया कि बैलाडिला एनएमडीसी द्वारा जगदलपुर के नगरनार तक लगभग 170 कि.मी तक स्लरी पाईप लाईन बिछाया जा रहा है, और इसके लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है, इस पाईपलाईन के जरिये बैलाडिला लौह खदान से नगरनार स्टील प्लांट तक लौह अयस्क भेजा जायेगा । जनता कांग्रेस के पदाधिकारियो का कहना है कि पाईपलाईन के जरिये लौह अयस्क से सप्लाई के लिए लाखो लीटर पानी की बर्बादी होगी, जो कि इंद्रावती नदी से लिया जायेगा। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक गांव के किसानो की कृषि भूमि भी प्रभावित होगी।


Conclusion:जनता कांग्रेस के पदाधिकारियो का कहना है कि ग्रामीणो की कई जमीन पूर्व से परिवर्तित है ऐसे मे नियम के मुताबिक एनएमडीसी ग्रामीणो की जमीन नही ले सकती । औऱ अगर जमीन लेती भी है तो इसके लिए ग्रामीणो को वर्तमान मूल्य पर उचित मुआवजा देने के साथ प्रभावित ग्रामीणो के हर एक सदस्य को नगरनार प्लांट मे नौकरी दी जाये। औऱ यह मांगे अगर पूरी नही की जाती है तो जनता कांग्रेस बस्तर के सैकडो किसानो के साथ इस स्लरी पाईप के विरोध मे खडे रहेंगे।  और जनता कांग्रेस भी किसानो के पक्ष मे इस पाईप लाईन को बिछाने का विरोध करेगी। और किसी भी कीमत पर एनएमडीसी अधिकारियो और जिला प्रशासन को सर्वे का काम करने नही दिया जायेगा।
गौरतलब है कि इस स्लरी पाईपलाईन के विऱोध मे प्रभावित ग्रामीणो ने उघोग मंत्री कवासी लखमा को भी ज्ञापन सौपंकर पाईपलाईन सर्वे के काम को बंद करने की मांग की थी, बावजुद इसके सर्वे टीम आने पर ग्रामीणो ने डीलमिली ग्राम पर जमकर विरोध कर सर्वे टीम को वापस लौटा दिया था, लेकिन एक बार फिर नगरनार मे सर्वे की बात सामने आने पर अब ग्रामीणो के साथ साथ जनता कांग्रेस ने भी इसका विरोध करने का मन बना लिया है।  

बाईट1- संतोष सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सीजेसी

बाईट2- नरेन्द्र भवानी, संभागीय अध्यक्ष सीजेसी
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.