जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू है. इस बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (जेसीसी-जे) के कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस के सपोर्ट में काम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
-
संशोधित-गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 14 मारडुम के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM मशीन तक जाकर @INCChhattisgarh के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी @ECISVEEP क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है? pic.twitter.com/gyxqWofcvo
— Amit Jogi (@amitjogi) October 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संशोधित-गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 14 मारडुम के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM मशीन तक जाकर @INCChhattisgarh के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी @ECISVEEP क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है? pic.twitter.com/gyxqWofcvo
— Amit Jogi (@amitjogi) October 21, 2019संशोधित-गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 14 मारडुम के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM मशीन तक जाकर @INCChhattisgarh के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी @ECISVEEP क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है? pic.twitter.com/gyxqWofcvo
— Amit Jogi (@amitjogi) October 21, 2019
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चित्रकोट के मतदान केंद्र -14 मटनार में पीठासीन अधिकारी मतदाताओं के साथ ईवीएम तक जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करवा रहे हैंं, जिस पर उन्हें आपत्ति है. पीठासीन अधिकारी कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहे हैं और मतदाताओं से कांग्रेस को वोट डालने के लिए कह रहे हैं. इस आरोप के बाद जेसीसी-जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है और इस पर आपत्ति जताई है.
पढ़े: EXCLUSIVE : कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने डाला वोट, किया जीत का दावा
ट्वीट में कही ये बात
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक-14 मारडुम के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM तक जाकर @INCChhattisgarh के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी @ECISVEEP क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है?