जगदलपुर: जगदलपुर में सूने मकानों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस ने सोने के आभूषण और कैश बरामद किए हैं. चोरी के बरामद गहने लाखों के बताए जा रहे हैं.
ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम: दरअसल, ये पूरा मामला जगदलपुर शहर के गांधी नगर वार्ड का है. यहां नगर वार्ड निवासी एक महिला शिक्षिका के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला. 16 जुलाई की शाम करीब 6 बजे अपने दो मंजिला मकान में ताला लगाकर महिला अपने परिजनों के पास रानसरगीपाल करंजी गई थी. 17 जुलाई की सुबह 6 बजे पड़ोसी ने महिला को फोन कर बताया कि उनके मकान के नीचे के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है.
ताला टूटने की जानकारी पर लौटी महिला: ताला टूटने की जानकारी मिलते ही महिला वापस अपने घर पहुंची. महिला ने अपने घर की पहली मंजिल में जाकर देखा तो वहां के दरवाजे में ताला लगा हुआ था लेकिन खिड़की में लगी जाली टूटी हुई थी. इसके बाद महिला ताला खोलकर कमरे में गई. कमरे में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था.अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था.
लॉकर से गहने गायब: महिला ने अलमारी के लॉकर की तलाशी ली. लॉकर में से महिला के सोने के आभूषण और 8 हजार रुपये नगद गायब मिले. चोरी किए कुल सामानों की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. साथ ही अलमारी में रखा महिला का पर्स भी गायब मिला. पर्स में महिला का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए थे.
पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई: पीड़िता ने बोधघाट थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को शक के आधार पर पकड़ा. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों आरोपियों में दशरथ सिंह उर्फ वीनू (19) गंगानगर वार्ड का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी परित सोना (22) बड़े मारेंगा का रहवासी है. पुलिस ने चोरी के सारे सामान जब्त कर लिए है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.