बस्तर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर हैं. गुरुवार को उनके बस्तर दौरे का दूसरा दिन रहा. इस बीच नक्सलियों से बातचीत को लेकर एक बार फिर सीएम ने अपना बयान दोहराया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो टूक कहा है कि नक्सलियों के संविधान पर विश्वास करने पर ही उनसे बातचीत होगी, लेकिन नक्सलियों को लोकतंत्र पर विश्वास ही नहीं है.
नक्सलियों के चुनाव का बहिष्कार पर बोले सीएम: अपने बस्तर दौरे के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे नक्सलियों के चुनाव का बहिष्कार करने को लेकर सवाल किया गया. जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "नक्सली लोकतंत्र पर विश्वास नहीं करते. यही वजह है कि वह चुनाव का बहिष्कार करते हैं."
नक्सली अगर संविधान पर विश्वास करेंगे तो मैं नक्सलियों से बातचीत करने को तैयार हूं. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
संकल्प शिविर में शामिल हुए सीएम भूपेश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर विधानसभा में बकावंड ब्लॉक के करपावंड पहुंचे. यहां आयोजित संकल्प शिविर में सीएम भूपेश बघेल ने बूथ लेवल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सीएम बघेल ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. संकल्प शिविर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चर्चा भी की और बस्तर के लिए विशेष रणनीति पर मंथन हुआ. मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान बूथ स्तरीय सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में 75 प्लस सीट जीतने का दावा भी किया है.
संकल्प शिविर में हमने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से चर्चा की. सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है. हम आने वाले विधानसभा चुनाव में बस्तर विधानसभा में पिछले बार से ज्यादा लीड लेते हुए जीत हासिल करेंगे. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
दो दिवसीय बस्तर दौरे पर सीएम भूपेश बघेल: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 2 दिवसीय दौरे पर 16 अगस्त को बस्तर पहुंचे. बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात की.