ETV Bharat / state

Kumari Shailja Attacks BJP : 'कर्जमाफी की घोषणा से बौखला गई है बीजेपी, झूठ फैलाने की कर रही राजनीति' : कुमारी शैलजा - विधानसभा चुनाव

Kumari Shailja Attacks BJP कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया है.कुमारी शैलजा ने आरोप लगाए कि जब से किसानों के हित में कर्जमाफी की घोषणा कांग्रेस ने की है तब से बीजेपी बौखला गई है. Jagdalpur News

Kumari Shailja Attacks BJP
कर्जमाफी की घोषणा से बौखला गई है बीजेपी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 10:02 AM IST

कर्जमाफी की घोषणा से बौखला गई है बीजेपी

जगदलपुर : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों के साथ ही प्रदेश के कुल 20 सीटों पर मतदान होने हैं. जिसे लेकर मंगलवार से बस्तर में चुनावी प्रचार प्रसार की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस पार्टी भी बस्तर पर विशेष फोकस कर रही है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा चुनावी प्रचार प्रसार की तैयारियों का जायजा लेने बस्तर दौरे में पहुंची.

बीजेपी करती है झूठ फैलाने की राजनीति : 22 सिटिंग विधायकों की टिकट काटे जाने को लेकर शैलजा कुमारी ने कहा कि आम लोगों की धारणाओं और सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरण किया गया है.इस दौरान कुमारी शैलजा ने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.

''भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति करती है. 15 वर्षों के शासन में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कुछ भी नहीं किया. कांग्रेस की घोषणाओं से भाजपा बौखलाई हुई है. बीजेपी की स्थिति दयनीय हो चुकी है. बीजेपी के पास कोई भी चेहरा नहीं है.'' कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी

किसान और मजदूरों के हक में कांग्रेस लेती है फैसले : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर्ज माफी के ऐलान को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि हमारी सरकार किसान और मजदूरों के हित में फैसला लेती है. हमारे फैसलों से छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान मजदूरों को फायदा होगा. चुनावी प्रचार प्रसार को लेकर कांग्रेस तैयार है और पहले भी कई स्तर पर चुनावी बैठकें हो चुकी है. कांग्रेस का फोकस है कि बूथ स्तर तक पंहुचा जाए और इसके लिए कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है.

Antagarh Assembly: अंतागढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नाग का विस्फोटक इंटरव्यू, ETV भारत से कही बड़ी बात
Political Fight In Kondagaon Elections: कोंडागांव विधानसभा में चौथी बार आमने सामने होंगे मोहन मरकाम और लता उसेंडी

आपको बता दें कि टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसियों ने निर्दलीय फॉर्म भरे हैं. बस्तर संभाग में अंतागढ़ विधानसभा से अनूप नाग ने चुनाव के लिए नामांकन भरा है. ऐसे में कुमारी शैलजा ने कहा कि ऐसी स्थितियां बनने पर रूठों को मनाने का काम होता है. कुछ को मनाया जा रहा है और कुछ मान भी गए हैं.

कर्जमाफी की घोषणा से बौखला गई है बीजेपी

जगदलपुर : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों के साथ ही प्रदेश के कुल 20 सीटों पर मतदान होने हैं. जिसे लेकर मंगलवार से बस्तर में चुनावी प्रचार प्रसार की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस पार्टी भी बस्तर पर विशेष फोकस कर रही है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा चुनावी प्रचार प्रसार की तैयारियों का जायजा लेने बस्तर दौरे में पहुंची.

बीजेपी करती है झूठ फैलाने की राजनीति : 22 सिटिंग विधायकों की टिकट काटे जाने को लेकर शैलजा कुमारी ने कहा कि आम लोगों की धारणाओं और सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरण किया गया है.इस दौरान कुमारी शैलजा ने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.

''भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति करती है. 15 वर्षों के शासन में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कुछ भी नहीं किया. कांग्रेस की घोषणाओं से भाजपा बौखलाई हुई है. बीजेपी की स्थिति दयनीय हो चुकी है. बीजेपी के पास कोई भी चेहरा नहीं है.'' कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी

किसान और मजदूरों के हक में कांग्रेस लेती है फैसले : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर्ज माफी के ऐलान को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि हमारी सरकार किसान और मजदूरों के हित में फैसला लेती है. हमारे फैसलों से छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान मजदूरों को फायदा होगा. चुनावी प्रचार प्रसार को लेकर कांग्रेस तैयार है और पहले भी कई स्तर पर चुनावी बैठकें हो चुकी है. कांग्रेस का फोकस है कि बूथ स्तर तक पंहुचा जाए और इसके लिए कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है.

Antagarh Assembly: अंतागढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नाग का विस्फोटक इंटरव्यू, ETV भारत से कही बड़ी बात
Political Fight In Kondagaon Elections: कोंडागांव विधानसभा में चौथी बार आमने सामने होंगे मोहन मरकाम और लता उसेंडी

आपको बता दें कि टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसियों ने निर्दलीय फॉर्म भरे हैं. बस्तर संभाग में अंतागढ़ विधानसभा से अनूप नाग ने चुनाव के लिए नामांकन भरा है. ऐसे में कुमारी शैलजा ने कहा कि ऐसी स्थितियां बनने पर रूठों को मनाने का काम होता है. कुछ को मनाया जा रहा है और कुछ मान भी गए हैं.

Last Updated : Oct 25, 2023, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.