जगदलपुर: कोरोना को लेकर जगदलपुर प्रशासन सख्ती बरत रहा है. बस्तर के सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क और बेवजह घूमने वालों पर विशेष रूप से कार्रवाई की जा रही है. अब तक जिले में कोरोना नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ 16,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ( Jagdalpur Municipal Corporation collected fine)
मास्क नहीं पहनने वालों पर हो रही कार्रवाई
जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों पर हर रोज कार्रवाई की जा रही है. रोजाना निगम की तरफ से 2 से 3 हजार तक की चालानी कार्रवाई की जा रही है. उनका कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मास्क जरूरी है. इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में JCCJ ने उपचुनाव में फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव जीतने का लगाया आरोप
लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील
जगदलपुर नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल ने बताया कि जिले में संक्रमण दर रोकने सख्ती बरती जा रही है. सभी को कोरोना वायरस के नियमों का पालन करना होगा.