ETV Bharat / state

बस्तर की 18 लड़कियों को केरल में बनाया बंधक, परिजनों ने लगाई छुड़वाने की गुहार - Innocent villagers victims of human trafficking

बस्तर की 18 लड़कियों से केरल में बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा है, जिसके बाद परिजनों ने लड़कियों को छुड़वाने की पुलिस से गुहार लगाई है.

Innocent villagers victims of human trafficking  in Kerala
बच्चियों के परिजन
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : बस्तर में मानव तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आदिवासियों को रुपयों का लालच देकर उन्हें दूसरे प्रदेशों में ले जाकर बधंक बना लिया जाता है. अब तक यही जानकारी मिलती थी कि बस्तर के युवा किसी प्रदेश में फंसे हुए हैं, लेकिन अब जो मामला सामने आया है वो काफी चौंकाने वाला है, जहां राजधानी रायपुर में पढ़ रही आदिवासी युवतियों को सरकारी नौकरी का लालच देकर उन्हें केरल भेज दिया गया, जिसके बाद लगभग 3 महीने से फंसी बालिकाओं को लाने के लिए परिजन पुलिस और श्रम विभाग से गुहार लगा रहे हैं.

मासूम ग्रामीण एक बार फिर हुए मानव तस्करी के शिकार

मामला, जगदलपुर के धुरगुडा गांव का है, जहां तस्करी का शिकार हुई बालिकाओं के परिजनों ने बताया कि 6 महीने पहले कंप्यूटर की शिक्षा देने के नाम पर रायपुर के रहने वाले फिरोज खान और देवेंद्र साहू नाम के युवक गांव की 5 बालिकाओं को अपने साथ ले गए और वहां से सरकारी नौकरी का लालच देकर केरल भेज दिया, जहां बालिकाएं एक कपड़े की फैक्ट्री के मालिक के चंगुल में फंस गईं और उन्हें मालिक ने बंधक बना लिया. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उनसे मारपीट कर बंधक बनाकर काम कराया जाने लगा.

बच्चियों को मिल रही है जान से मारने की धमकी

परिजनों के मुताबिक लड़कियों को आने नहीं दिया जा रहा है और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. जगदलपुर पहुंचे लड़कियों के परिजनों ने सीएसपी और श्रम विभाग से बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई है. इधर शिकायत मिलने के बाद CSP ने बताया कि धुरगुडा की पांच लड़कियों के साथ जिले की कुल 18 बालिकाएं हैं, जो केरल की इसी कपड़ा फैक्ट्री के मालिक के चंगुल में फंसी हुई हैं और पुलिस इसकी पतासाजी में जुटी हुई है.

'जल्द होगी कार्रवाई'

CSP का कहना है कि जल्द ही श्रम विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ पुलिस की एक टीम को रवाना किया जाएगा और इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.

जगदलपुर : बस्तर में मानव तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आदिवासियों को रुपयों का लालच देकर उन्हें दूसरे प्रदेशों में ले जाकर बधंक बना लिया जाता है. अब तक यही जानकारी मिलती थी कि बस्तर के युवा किसी प्रदेश में फंसे हुए हैं, लेकिन अब जो मामला सामने आया है वो काफी चौंकाने वाला है, जहां राजधानी रायपुर में पढ़ रही आदिवासी युवतियों को सरकारी नौकरी का लालच देकर उन्हें केरल भेज दिया गया, जिसके बाद लगभग 3 महीने से फंसी बालिकाओं को लाने के लिए परिजन पुलिस और श्रम विभाग से गुहार लगा रहे हैं.

मासूम ग्रामीण एक बार फिर हुए मानव तस्करी के शिकार

मामला, जगदलपुर के धुरगुडा गांव का है, जहां तस्करी का शिकार हुई बालिकाओं के परिजनों ने बताया कि 6 महीने पहले कंप्यूटर की शिक्षा देने के नाम पर रायपुर के रहने वाले फिरोज खान और देवेंद्र साहू नाम के युवक गांव की 5 बालिकाओं को अपने साथ ले गए और वहां से सरकारी नौकरी का लालच देकर केरल भेज दिया, जहां बालिकाएं एक कपड़े की फैक्ट्री के मालिक के चंगुल में फंस गईं और उन्हें मालिक ने बंधक बना लिया. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उनसे मारपीट कर बंधक बनाकर काम कराया जाने लगा.

बच्चियों को मिल रही है जान से मारने की धमकी

परिजनों के मुताबिक लड़कियों को आने नहीं दिया जा रहा है और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. जगदलपुर पहुंचे लड़कियों के परिजनों ने सीएसपी और श्रम विभाग से बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई है. इधर शिकायत मिलने के बाद CSP ने बताया कि धुरगुडा की पांच लड़कियों के साथ जिले की कुल 18 बालिकाएं हैं, जो केरल की इसी कपड़ा फैक्ट्री के मालिक के चंगुल में फंसी हुई हैं और पुलिस इसकी पतासाजी में जुटी हुई है.

'जल्द होगी कार्रवाई'

CSP का कहना है कि जल्द ही श्रम विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ पुलिस की एक टीम को रवाना किया जाएगा और इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Intro:जगदलपुर। बस्तर में मानव तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। बस्तर के भोले भाले आदिवासियों को अधिक रुपयों की लालच देकर उन्हें दूसरे प्रदेशो में ले जाने का सिलसिला रुकता हुआ नही दिख रहा है। अब तक जानकारी यही मिलती थी कि बस्तर के युवा किसी प्रदेश में फंसे हुए है लेकिन अब जो मामला सामने आया है वह चौकाने वाला है जंहा राजधानी रायपुर में पढ रही आदिवासी युवतियों को सरकारी नौकरी की लालच देकर उन्हें केरल भेज दिया गया और लगभग 3 माह से फंसी बालिकाओं को लाने के लिये परिजन पुलिस और श्रम विभाग से गुहार लगा रहे है।
 



Body:मामला जगदलपुर के धुरगुडा गांव का है, जंहा तस्करी का शिकार हुए बालिकाओं के परिजनो ने बताया कि 6 महीने पहले कम्यप्यूटर की शिक्षा देने के नाम पर रायपुर के रहने वाले फिरोज खान औऱ देवेन्द्र साहू नाम के युवक गांव के 5 बालिकाओं को अपने साथ ले गये औऱ वंहा से सरकारी नौकरी का लालच देकर उन्हे केरल भेज दिया गया, जंहा बालिकाएं एक कपडे की फैक्ट्री के मालिक के चंगुल मे फंस गये औऱ मालिक ने उन्हे वंहा बंधक बना लिया। जब युवतिओं ने इसका विरोध किया तो उनसे मारपीट कर उन्हे बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है।


Conclusion:परिजनों के मुताबिक उनको आने नही दिया जा रहा है और बच्चियों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। जगदलपुर पंहुचे बालिकाओं के परिजनो ने सीएसपी और श्रम विभाग से उनके बच्चो को वापस लाने की गुहार लगाई है। इधर शिकायत मिलने के बाद सीएसपी ने बताया कि धुरगुडा के पांच बालिकाओं के साथ जिले के कुल 18 बालिकाएं है जो केरल के इसी कपडा फैक्ट्री के मालिक के चंगुल मे फंसी हुई है और पुलिस इसकी पतासाजी मे जुटी हुई है। सीएसपी का कहना है कि जल्द ही श्रम विभाग के कुछ कर्मचारियो के साथ पुलिस की एक टीम को रवाना किया जायेगा और इस मामले पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।    
 
बाईट1- गोपाल राम, युवती के परिजन

बाईट2- हेंमत देवांगन, पूर्व जनपद सदस्य

बाईट3- हेमसागर सिदार, सीएसपी
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.