जगदलपुरः आयकर विभाग ने बस्तर के कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल पर बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने विधायक लखेश्वर बघेल की 128 एकड़ जमीन अटैच कर ली है.
आयकर विभाग की स्पेशल सेल पिछले 8 महीने से मामले की जांच कर रही थी. बता दें कि रायपुर के पूर्व महापौर गजराज पगारिया परिवार को आयकर विभाग ने नोटिस थमाया है. साथ ही लखेश्वर बघेल को भी नोटिस दिया गया है. विभाग मामले से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रहा है.