जगदलपुर: जवाहर नगर वार्ड के लोगों ने आबादी पट्टे की मांग को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पंहुचे वार्डवासियों ने नजूल की जमीन से बेदखली के डर से तहसीलदार से आबादी पट्टे की मांग की है.
वार्डवासियों ने बताया कि मेटगुडा इलाके में करीब 500 से अधिक ऐसे परिवार हैं, जो नजूल के जमीन पर अपना मकान बनाकर रह रहे हैं और बकायदा नगर निगम को संपत्ति, सफाई और जलकर दे रहे हैं. यहां रहने वाले अधिकांश लोग मजदूरी करते हैं. लेकिन अचानक से ही बच्चा सिंह ने इस जमीन पर अपना दावा करते हुए यहां रह रहे सैकड़ों परिवारों को घर खाली करने की चेतावनी दे दी है.
पिता की याद में दान की थी जमीन
वार्डवासियों ने बताया कि बच्चा सिंह ने अपने पिता की याद में यह जमीन गरीब लोगों को दान में दे दी थी. इसके लिए बकायदा उन्होंने सूचना बोर्ड भी लगाया था. इसके बाद से यहां करीब 500 से अधिक परिवार घर बनाकर रहने लगे. सभी परिवार यहां 25 सालों से रह रहे हैं. अब बच्चा सिंह ने उन्हें जमीन खाली करने की चेतावनी दी है.
इसके बाद लोगों ने मांग की है कि वे बीते 25 सालों से निगम को टैक्स दे रहे हैं. इसलिए उन्हें नियम के मुताबिक आबादी पट्टा दिया जाना चाहिए.