ETV Bharat / state

जगदलपुर: दो और बच्चों को हुआ जापानी बुखार, हाई अलर्ट जारी - हाई अलर्ट जारी

बस्तर में जापानी बुखार से एक 5 साल के बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले में जगह-जगह शिविर लगाकर बच्चों और संदिग्धों की परीक्षण कर रही है. इसी दौरान दामागुड़ा में परीक्षण के दौरान एक 2 साल के बच्चे पुष्पेंद्र में जापानी बुखार के लक्षण दिखे.

दो और बच्चों को हुआ जापानी बुखार, हाई अलर्ट जारी
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में दो और बच्चों में जपानी बुखार के लक्षण मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. फिलहाल दोनों बच्चों को डीमरापाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में दोनों बच्चों का इलाज जारी है.

दो और बच्चों को हुआ जापानी बुखार, हाई अलर्ट जारी

अस्पताल अधीक्षक डॉ केएल आजाद ने बताया कि बस्तर में जापानी बुखार से एक 5 साल के बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले में जगह-जगह शिविर लगाकर बच्चों और संदिग्धों की परीक्षण कर रही है. इसी दौरान दामागुड़ा में परीक्षण के दौरान एक 2 साल के बच्चे पुष्पेंद्र में जापानी बुखार के लक्षण दिखे. जिसके बाद पुष्पेंद्र को डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां जांच में रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है.

एक बच्चा जापानी बुखार से पीड़ित
इधर, दरभा ब्लॉक के करका गांव में भी एक 5 साल के मासूम ललित को तेज बुखार आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में ललित को भी जापानी बुखार होने की पुष्टि हुई है.

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
करकापाल का एक अन्य बच्चे में भी जापानी बुखार के लक्षण देखे जा रहे हैं. हालांकि अब तक बच्चे की जांच रिपोर्ट नहीं आई है. फिलहाल जापानी बुखार से ग्रसित दोनों ही बच्चों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज जारी है. इसके साथ ही दोनो बच्चों के स्वास्थ में सुधार हो रहा है.

मलेरिया से भी ग्रसित हैं बच्चे
डॉ आजाद ने बताया कि दरभा ब्लॉक में 7 बच्चों को बुखार आने के बाद उनके ब्लड सैंपल लिए गए है. जिसमें एक बच्चे की रिपोर्ट जापानी बुखार पॉजिटिव आया है और बाकी बच्चे मलेरिया से ग्रसित पाये गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किया जा रहा दवा का छिड़काव
इधर, बकावण्ड ब्लॉक के दामागुड़ा और दरभा ब्लॉक में क्यूलेक्स मच्छर के लार्वा मिलने की पुष्टि होने के बाद के जिला प्रशासन की टीम इलाके में दवा का छिड़काव शुरू कर दी है. इसके साथ ही बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलों में भी शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच की जा रही है.

जगदलपुर: बस्तर में दो और बच्चों में जपानी बुखार के लक्षण मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. फिलहाल दोनों बच्चों को डीमरापाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में दोनों बच्चों का इलाज जारी है.

दो और बच्चों को हुआ जापानी बुखार, हाई अलर्ट जारी

अस्पताल अधीक्षक डॉ केएल आजाद ने बताया कि बस्तर में जापानी बुखार से एक 5 साल के बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले में जगह-जगह शिविर लगाकर बच्चों और संदिग्धों की परीक्षण कर रही है. इसी दौरान दामागुड़ा में परीक्षण के दौरान एक 2 साल के बच्चे पुष्पेंद्र में जापानी बुखार के लक्षण दिखे. जिसके बाद पुष्पेंद्र को डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां जांच में रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है.

एक बच्चा जापानी बुखार से पीड़ित
इधर, दरभा ब्लॉक के करका गांव में भी एक 5 साल के मासूम ललित को तेज बुखार आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में ललित को भी जापानी बुखार होने की पुष्टि हुई है.

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
करकापाल का एक अन्य बच्चे में भी जापानी बुखार के लक्षण देखे जा रहे हैं. हालांकि अब तक बच्चे की जांच रिपोर्ट नहीं आई है. फिलहाल जापानी बुखार से ग्रसित दोनों ही बच्चों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज जारी है. इसके साथ ही दोनो बच्चों के स्वास्थ में सुधार हो रहा है.

मलेरिया से भी ग्रसित हैं बच्चे
डॉ आजाद ने बताया कि दरभा ब्लॉक में 7 बच्चों को बुखार आने के बाद उनके ब्लड सैंपल लिए गए है. जिसमें एक बच्चे की रिपोर्ट जापानी बुखार पॉजिटिव आया है और बाकी बच्चे मलेरिया से ग्रसित पाये गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किया जा रहा दवा का छिड़काव
इधर, बकावण्ड ब्लॉक के दामागुड़ा और दरभा ब्लॉक में क्यूलेक्स मच्छर के लार्वा मिलने की पुष्टि होने के बाद के जिला प्रशासन की टीम इलाके में दवा का छिड़काव शुरू कर दी है. इसके साथ ही बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलों में भी शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच की जा रही है.

Intro:जगदलपुर। बस्तर जिले मे जापानी बुखार से ग्रसित दो और बच्चे मिलने से स्वास्थ विभाग मे हडंकप मच गया है। दोनो ही बच्चो को डीमरापाल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया गया है, जंहा उनका ईलाज जारी है, और स्थिति सामान्य बनी हुई है।
Body:अस्पताल अधीक्षक डॉ के.एल आजाद ने बताया कि हाल ही मे जापानी बुखार से हुए एक 5 साल के बच्चे की मौत के बाद लगातार स्वास्थ विभाग की टीम बकावंड ब्लॉक के दामागुडा, चोलनार और उससे लगे आसपास के गांव मे शिविर लगाकर ग्रामीणो का परीक्षण कर रही है। कल दामागुडा मे परीक्षण के दौरान एक 2 साल के बच्चे पुष्पेद्रं मे जापानी बुखार के लक्षण दिखे जिसे कल शाम डीमरापाल अस्पताल मे भर्ती कराया गया, और रिपोर्ट मे जापानी बुखार पॉजिटिव पाया गया है, वही दरभा ब्लॉक के करका ग्राम मे भी एक 5 साल के मासूम ललित को तेज बुखार आने के बाद भर्ती कराया गया है, इस बच्चे मे भी जापानी बुखार के लक्षण मिलने के बाद जांच रिपोर्ट मे पॉजिटिव पाया गया है।Conclusion: वही करकापाल निवासी एक अन्य बच्चे मे भी जापानी बुखार के लक्षण देखे जा रहे है, हांलाकि अब तक बच्चे की जांच रिपोर्ट नही आ पायी है। फिलहाल जापानी बुखार से ग्रसित दोनो ही बच्चो को आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया गया है, जंहा उनका ईलाज जारी है, औऱ दोनो बच्चो के स्वास्थ मे सुधार हो रहा है। डॉ आजाद ने बताया कि दरभा ब्लॉक मे 7 बच्चो को बुखार आने के बाद उनके ब्लड सेंपल लिये गये जिसमे एक जापानी बुखार पाजिटिव व अन्य बच्चे मलेरिया से ग्रसित है जिन्हे भी भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है। इधर बकावण्ड ब्लॉक के दामागुडा औऱ दरभा ब्लॉक मे जापानी बुखार से पीडित मरीज मिलने के बाद दोनो ही जगहो पर क्यूलेक्स मच्छर के लार्वा मिलने की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन की टीम इन ग्रामीण अंचलो मे दवा का छिडकाव कर रही है। साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम लगातार बकावण्ड ब्लॉक के अलावा बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलो मे शिविर लगाकर ग्रामीणो का खासकर 1 से लेकर 15 वर्ष के बच्चो का परीक्षण कर रही है।

बाईट1-डॉ के.एल आजाद, अस्पताल अधीक्षक
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.