जगदलपुर. भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए देश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बस्तर पुलिस द्वारा भी सतर्कता बरतते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बस्तर संभाग से लगे सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ जगदलपुर शहर और जगदलपुर एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी के आदेश के बाद जगदलपुर एयरपोर्ट में 100 से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
सुरक्षाबल तैनात
इसमें सीआरपीएफ, एसटीएफ और जिला पुलिस बल के अलावा एयरपोर्ट सुरक्षा के जवानों को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही बीडीएस , डॉग स्क्वायड की टीम को भी तैनात किया गया है.
सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम
सिटी एसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट के अंदर बाहरी व्यक्तियों का जाना वर्जित कर दिया गया, वहीं एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
की जा रही है चेकिंग
इसके अलावा शहर के सीमावर्ती इलाकों में एमसीपी नाका लगाकर भी चेकिंग की जा रही है. गौरतलब है कि बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र को देखते हुए यहां काफी लंबे समय से भारतीय वायुसेना के 3 एमआई 17 हेलीकॉप्टर्स मौजूद हैं, जो बस्तर के संवेदनशील क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते हैं. लिहाजा इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी सतर्कता बरती जा रही है।