ETV Bharat / state

Ek Bharat Shresth Bharat in bastar : बस्तर में दिखी आंध्र संस्कृति की झलक,बीजेपी के दिग्गज नेता हुए शामिल - बीजेपी के दिग्गज नेता

छत्तीसगढ़ का बस्तर अपनी आदिवासी परंपरा और संस्कृति के लिए जाना जाता है. लेकिन बीते दिनों यहां पर आंध्र प्रदेश की संस्कृति देखने को मिली. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत बस्तरवासियों को आंध्रप्रदेश की संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिला.इस कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार बीजेपी ने आयोजित किया था. jagdalpur latest news

Glimpses of Andhra culture seen in Ek Bharat Shresth Bharat program
बस्तर में दिखी आंध्र संस्कृति की झलक
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

जगदलपुर : आंध्रप्रदेश की संस्कृति से लोगों को रुबरु कराने के लिए बीजेपी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा राज्य के भी नेता और समाज के सदस्य शामिल हुए. पूरा कार्यक्रम आंध्रप्रदेश की संस्कृति पर ही आधारित था. इस कार्यक्रम में आए सभी नेता भी पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए थे.

डी पुरंदेश्वरी ने दिया तेलुगू में भाषण : एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत किए गए इस कार्यक्रम के माध्यम से बस्तर के लोग आंध्रप्रदेश की संस्कृति से रूबरू हुए. इस दौरान डी पुरंदेश्वरी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को तेलगु में भाषण दिया. उन्होंने कहा कि ''' देश के हर राज्य के लोग एक दूसरे राज्य की कला और संस्कृति से रूबरू हुए. एक दूसरे को समझे. इसी उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत की शुरुआत की गई है. जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से मिली और अपनी बातें रखी.एक भारत श्रेष्ठ भारत का लक्ष्य यही है कि हमारे देश में विविधता है, अनेकता में एकता है, उसको आगे लेकर जाना है. "

डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि ''हर एक प्रदेश में दूसरे प्रदेशों के लोग रहते हैं, उनको समझने की कोशिश जरूर करें. जिस प्रदेश में वह रहते हैं, उस प्रदेश के लोगों के साथ मिलजुल कर रहें.एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना को साल 2015 में लॉन्च किया गया. इसका उद्देश्य लोगों के बीच बढ़ रहे तनाव को दूर करना है. वल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह अखंड भारत के लिए कोशिश की, उसी तरह लोग भी सभी प्रदेशों की संस्कृति समझें और सद्भावना के साथ रहें.''

पूरा भारत एक है : एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रदेश संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि '' जिस तरह से पूरे देश में जातिवाद और क्षेत्रवाद फैलाया जा रहा है. इसको लेकर हम एक संदेश देना चाहते हैं कि पूरा भारतवर्ष एक है. चाहे हम किसी भी प्रांत में रहे और भाषा का उपयोग करें. हम सब एक हैं.''



बस्तर में दिखी आंध्रप्रदेश की झलक : एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया. आंध्र प्रदेश के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पारंपरिक नृत्य किया. साथ ही छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने यहां की परंपरा को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया. देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे. इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. इसमें आंध्रप्रदेश के मशहूर 10 प्रकार से ज्यादा पकवान बनवाए गए थे. बस्तर के लोगों ने आंध्र के फूड का भी स्वाद लिया.

ये भी पढ़ें- बस्तर में भारतीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन

क्या है एक भारत श्रेष्ठ भारत : लोगों में क्षेत्रवाद की जगह राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी संस्कृति का आदान-प्रदान हो. लोगों में प्रवासी की फीलिंग्स न हो. लोग सोचें कि हम किसी एक प्रदेश के नहीं बल्कि भारत देश के रहने वाले हैं. भाजपा के नेताओं की माने तो पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा है कि किसी को यह नहीं लगना चाहिए कि हम बाहर के हैं. आप भी हमारे हम भी आपके हैं. यही भाव पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

जगदलपुर : आंध्रप्रदेश की संस्कृति से लोगों को रुबरु कराने के लिए बीजेपी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा राज्य के भी नेता और समाज के सदस्य शामिल हुए. पूरा कार्यक्रम आंध्रप्रदेश की संस्कृति पर ही आधारित था. इस कार्यक्रम में आए सभी नेता भी पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए थे.

डी पुरंदेश्वरी ने दिया तेलुगू में भाषण : एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत किए गए इस कार्यक्रम के माध्यम से बस्तर के लोग आंध्रप्रदेश की संस्कृति से रूबरू हुए. इस दौरान डी पुरंदेश्वरी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को तेलगु में भाषण दिया. उन्होंने कहा कि ''' देश के हर राज्य के लोग एक दूसरे राज्य की कला और संस्कृति से रूबरू हुए. एक दूसरे को समझे. इसी उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत की शुरुआत की गई है. जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से मिली और अपनी बातें रखी.एक भारत श्रेष्ठ भारत का लक्ष्य यही है कि हमारे देश में विविधता है, अनेकता में एकता है, उसको आगे लेकर जाना है. "

डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि ''हर एक प्रदेश में दूसरे प्रदेशों के लोग रहते हैं, उनको समझने की कोशिश जरूर करें. जिस प्रदेश में वह रहते हैं, उस प्रदेश के लोगों के साथ मिलजुल कर रहें.एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना को साल 2015 में लॉन्च किया गया. इसका उद्देश्य लोगों के बीच बढ़ रहे तनाव को दूर करना है. वल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह अखंड भारत के लिए कोशिश की, उसी तरह लोग भी सभी प्रदेशों की संस्कृति समझें और सद्भावना के साथ रहें.''

पूरा भारत एक है : एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रदेश संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि '' जिस तरह से पूरे देश में जातिवाद और क्षेत्रवाद फैलाया जा रहा है. इसको लेकर हम एक संदेश देना चाहते हैं कि पूरा भारतवर्ष एक है. चाहे हम किसी भी प्रांत में रहे और भाषा का उपयोग करें. हम सब एक हैं.''



बस्तर में दिखी आंध्रप्रदेश की झलक : एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया. आंध्र प्रदेश के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पारंपरिक नृत्य किया. साथ ही छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने यहां की परंपरा को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया. देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे. इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. इसमें आंध्रप्रदेश के मशहूर 10 प्रकार से ज्यादा पकवान बनवाए गए थे. बस्तर के लोगों ने आंध्र के फूड का भी स्वाद लिया.

ये भी पढ़ें- बस्तर में भारतीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन

क्या है एक भारत श्रेष्ठ भारत : लोगों में क्षेत्रवाद की जगह राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी संस्कृति का आदान-प्रदान हो. लोगों में प्रवासी की फीलिंग्स न हो. लोग सोचें कि हम किसी एक प्रदेश के नहीं बल्कि भारत देश के रहने वाले हैं. भाजपा के नेताओं की माने तो पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा है कि किसी को यह नहीं लगना चाहिए कि हम बाहर के हैं. आप भी हमारे हम भी आपके हैं. यही भाव पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.