जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी है और बस्तर में बारदानों के अभाव में यहां किसानों का धान न लेकर उन्हें टोकन दे दिया गया है. हालांकि बारदाने आने पर धान की खरीदी की बात अधिकारी कह रहे हैं.
बस्तर संभाग में धान खरीदी के अंतिम दिन तक 5 हजार 225 किसानों को टोकन दिया गया है, जिनसे लगभग ढाई लाख क्विंटल धान की खरीदी की जानी है. वहीं किसानों को इंतजार है कि केन्द्रों तक बारदाने पहुंचे और उनका धान सरकार खरीदे. वहीं इस साल लक्ष्य से लगभग 6 लाख क्विंटल धान की अधिक खरीदी हुई है.
किसानों को टोकन दिया गया है
विपणन अधिकारी ने बताया कि 'बस्तर संभाग के सातों जिलों में 267 उपार्जन केंद्र बनाए गए थे और इस साल लगभग 56 लाख 18 हजार 670 क्विंटल लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके एवज में अब तक 61 लाख 66 हजार क्विंटल धान का उपार्जन कर लिया गया है. वहीं बस्तर संभाग में धान खरीदी के अंतिम दिन तक बारदाने के अभाव के कारण 5 हजार 225 किसानों को टोकन दिया गया है और इन 5 हजार 255 किसानों से लगभग ढाई लाख क्विंटल धान की खरीदी की जानी है. हालांकि शासन की ओर से कोई ऐसा आदेश नहीं आया है, लेकिन जानकारी मिली है कि जितने किसानों को टोकन दिया गया है उनके धान का उपार्जन किया जाएगा.
बस्तर संभाग में लगभग 1 लाख 70 हजार 616 किसानों ने कराया था पंजीयन
इसके अलावा जिला विपणन अधिकारी ने कहा कि 'बस्तर संभाग में लगभग 1 लाख 70 हजार 616 किसानों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 1 लाख 42 हजार 495 किसानों ने अपना धान बेचा है और 5 हजार 255 किसान को टोकन जारी किया गया है, लेकिन बारदाने की कमी के कारण उनका धान नहीं खरीदा गया है. वहीं 22 हजार 866 किसान धान उपार्जन केंद्र में आमद नहीं दिए और केन्द्रों में भी किसी तरह संपर्क नहीं किया, लेकिन जिन 5 हजार 225 किसानों का टोकन कटा है उनकी व्यवस्था शासन ने जल्द ही किए जाने की बात अधिकारी ने कही है.