जगदलपुर: शहर के लालबाग इलाके में चलती गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सर्किट हाउस से लालबाग जाने वाले रोड में एक नैनो कार से अचानक धुंआ निकलने लगा. धुंआ देखकर वाहन चालक ने गाड़ी रोकी. जब वह बाहर निकला तबतक गाड़ी से धुंआ निकलना तेज हो गया था. देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
धमतरी: RTO परिसर में रखी गाड़ी में लगी आग
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क पर एक वाहन में भीषण आग लग गई है. आग ने तेजी से वाहन को अपने चपेट में ले लिया है. जिसके बाद तत्काल घटना स्थल पर पुलिस बल को भेजा गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया है.
बदमाशों ने चार वाहनों में लगाई आग, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
शॉट-सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका
सीएसपी ने बताया कि वाहन से धुआं निकलता देख वाहन चालक और उसमें सवार एक व्यक्ति वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. प्रथम दृष्टया वाहन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस वाहन के नंबर से मालिक का पता लगा रही है. सीएसपी ने बताया कि इस घटना से किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.