जगदलपुर: नाबालिग बच्ची को प्रताड़ित और मारपीट करने के आरोप में जो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक जगदलपुर के महेश चांडक परिवार की महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें से कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक परिवार की दोनों आरोपी महिलाओं को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
दरअसल, सुकमा जिले के तोंगपाल गांव की नाबालिग लड़की बलदेव स्टेट कॉन्प्लेक्स स्थित महेश चांडक के मकान में काम करती थी, जिसे परिवार के द्वारा मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था. इतना ही नहीं बच्ची को 5-6 माह से घर भी नहीं आने दिया जा रहा था, जिसके बाद नाबलिग कुछ दिन पहले तड़के सुबह छोटे से होल से निकलकर भाग निकली.
परिजनों ने की आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
परिवार द्वारा किए जा रहे अत्याचार के का खुलासा वायरल वीडियो से हुआ. वीडियो में बताया गया है कि महेश चांडक परिवार की दो महिला बच्ची के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित करते थे. इतना ही नहीं तरह-तरह की यातनाएं देते थे. बच्ची के अनुसार लगभग 6 महीनों से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके बाद आदिवासी समाज और कोया समाज के लोगों ने मामले को संज्ञान में लेते आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
दोनों महिलाओं की जल्द होगी गिरफ्तारी
वहीं पीड़ित नाबालिग बच्ची के पिता और समाज के लोग भी बच्ची पर हुए अत्याचार को लेकर कोतवाली थाना पहुंचे. जहां FIR दर्ज कराकर थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की. कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग बच्ची का मुलायजा कराने के साथ बच्ची का बयान दर्ज किया. उसके बयान के आधार पर महेश चांडक परिवार की दो महिलाओं पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जल्द दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लेने की बात कही है.