राजनांदगांव : नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना को लेकर राजनांदगांव में तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजनांदगांव नगर निगम के महापौर और पार्षदों के मतगणना शहर के कृषि उपज मंडी परिसर में की जाएगी. इसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रत्येक वार्ड के लिए टेबल लगाए गए है, जिसमें अभिकर्ताओं की नियुक्ति भी प्रत्याशी कर सकते हैं.
कृषि उपज मंडी में तैयारियां पूरी : राजनांदगांव नगर निगम के महापौर और पार्षदों के लिए शहर के कृषि उपज मंडी परिसर में मतगणना की जाएगी, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 15 फरवरी को सुबह 9 से मतगणना शुरू होगी. राजनांदगांव नगर निगम के एक महापौर पद और 51 वार्ड पार्षद पदों के नतीजे कल काउंटिंग के बाद सामने आएगा.
सभी वार्ड के लिए अलग अलग टेबल : 15 तारीख को मंडी स्थित परिसर में मतगणना की जाएगी. प्रत्येक वार्ड के लिए एक टेबल लगाया गया है. वार्ड के लगाए गए टेबल में महापौर पद के वोटों की भी गणना होगी. इसके साथ ही 4 एआरओ नियुक्त किए गए हैं, जो 13 13 वार्डों के मतगणना परिणाम नोट करेंगे और चेक करेंगे.
सभी कैंडिडेट को टेबल पर गणन अभिकर्ता नियुक्त करने के लिए पहले ही बैठक कर जानकारी दी गई है. अभिकर्ता को पहचान पत्र जारी किया जा रहा है. पहचान पत्र के आधार पर ही एंट्री दी जाएगी. गणना अलग अलग वार्डों में 2-3 या चार-पांच राउंड में होगी. अगर सामान मत मिलते हैं तो पर्ची डालकर इसका निर्णय लिया जाएगा : खेमलाल वर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, राजनांदगांव
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम : नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजनांदगांव जिला पुलिस बल के जवानों को भारी संख्या में कृषि उपज मंडी पर तैनात किया गया है, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा.