बस्तर: bharat jodo yaatra in bastar कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इसी तर्ज पर बस्तर में युवा कांग्रेस ने भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. जिसका शुक्रवार को समापन हुआ. इस भारत जोड़ो यात्रा के समापन में बस्तर में सैकड़ों यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. रैली का समापन जगदलपुर शहर के राजीव भवन में हुआ. इस रैली में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित बस्तर संभाग के सभी विधायक शामिल हुए. bastar news updates
"विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर जीत दर्ज करनी है": आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि "जिस प्रकार से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. ठीक उसी प्रकार से बस्तर में युवा कांग्रेस भी भारत जोड़ो यात्रा के तहत यात्रा कर रहे हैं. हिमाचल चुनाव के प्रभारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे और हिमाचल में कांग्रेस की जीत हुई. उसी प्रकार से छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में विधानसभा का उपचुनाव हुआ. इस चुनाव में भी कांग्रेस की जीत हुई है. आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर जीत दर्ज करनी है."
"राज्यपाल आदिवासियों के लिए उचित करेंगे": आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि "हमने विधानसभा में आदिवासियों को आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया है. यह प्रस्ताव राज्यपाल महोदय के पास है. राज्यपाल भी एक आदिवासी महिला हैं. वे आदिवासियों के लिए उचित कार्य करेंगी."
यह भी पढ़ें: बस्तर पुलिस का एक्शन, फरार चल रहे 90 वारंटियों को कोर्ट में किया पेश
केदार कश्यप के बयान पर किया पलटवार: पूर्व मंत्री केदार कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि "केदार कश्यप क्या चेलेंज कर सकते हैं. 3 हजार स्कूल उन्होंने बंद किया है. 700 गांव खाली किया है. यदि केदार कश्यप को शर्म है तो वे राज्यपाल के पास जाएं और आरक्षण के लिए निवेदन करें. यदि आरक्षण नहीं मिलता है तो इसकी दोषी भारतीय जनता पार्टी होगी. केदार कश्यप होंगे, डॉक्टर रमन सिंह होंगे. यदि राज्यपाल के पास जाने के बाद भी आरक्षण पर कोई सुनवाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी सरगुजा से लेकर बस्तर तक बाइक रैली निकालकर भारत सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी." दरअसल पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि "यदि कवासी लखमा सच्चे माता पिता के बेटे हैं तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दें."