जगदलपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के खत्म होने और परिणाम आने के बाद भी लगातार पार्टी के प्रत्याशियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में नगरनार पंचायत से हारे हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी रैनू बघेल ने सत्तापक्ष पर मतगणना मे धांधली कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया था, जिस पर नगरनार के नव निर्वाचित सरपंच लेखन बघेल ने पलटवार करते हुए इन आरोपो को चुनाव में मिली करारी हार की बौखलाहट बताया है.
इस दौरान लैखन बघेल ने अपने पार्टी और विधायक के उपर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि 'भाजपा के प्रत्याशी चुनाव में मिली अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए इस तरह के आरोपों को बेनुनियाद बता रहे हैं. वहीं पूर्व सरपंच रहने के दौरान रैनू बेघल ने पंचायत में की गई भ्रष्टाचार की फाइल खुलने से रिकवरी के डर से इस तरह के अर्नगल आरोप लगाने की बात कही है'.
पंचायत में सरकारी पैसों का दुरुपयोग
नगरनार के संरपच लैखन बघेल ने बताया कि 'भाजपा समर्थित प्रत्याशी रैनू बघेल ने पूर्व में संरपच रहने के दौरान नगरनार पंचायत में सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर जमकर भ्रष्टाचार किया था. इसकी विभागीय जांच भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अपने ऊपर जांच से बौखलाए पूर्व संरपच रैनू बघेल चुनाव में धांधली करने जैसे अर्नगल आरोप उन पर लगा रहे हैं'.
रैनू बघेल मानसिक रूप से खो दिए आपा
वहीं मतगणना के बाद मिले परिणाम पर भी लेखन ने कहा है कि 'रैनू बघेल जो जनपद पंचायत से मिला पत्र लेकर घूम रहे हैं. वो पूरी तरह से फर्जी है, जबकि जनपद से जो मतगणना पत्र जारी किया गया है, उसमें साफ लिखा है कि किसे कितना मत मिला है. ऐसे में भाजपा के समर्थित प्रत्याशी रैनू बघेल मानसिक रूप से अपना आपा खो दिए हैं. जनता ने जो जनादेश दिया है उसका अपमान कर रहे हैं. साथ ही उन्होने कहा कि 'धांधली के आरोप को लेकर उनके विपक्षी जंहा शिकायत करना चाहते हैं, जरूर करें, लेकिन गौण खनिज,14 वें वित्त आयोग और शौचालय निर्माण के लिए आये मदों का जो उन्होंने बंदरबाट किया है उसके लिए वे सजा भुगतने को तैयार रहें'.