जगदलपुरः जिले में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए गुरुवार को निर्वाचन की प्रक्रिया पूरा कर ली गयी है. वहीं शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा और इसके लिए जिला निर्वाचन ने तैयारी पूरी कर ली है. सुबह 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई.
बस्तर जिले के 15 जिला पंचायत सदस्य सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं 3 सीटों में कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज की है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी के पास बहुमत होने के कारण इस बार जिला पंचायत में अध्यक्ष बनना तय है.
उपाध्यक्ष पद के लिए निर्देशन पत्र
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा. वहीं नाम वापस लेने के लिए शाम 4ः30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान शाम 4.50 बजे से 5ः30 बजे तक किया जाएगा, जिसके बाद वोट की गिनती शाम 5ः30 बजे की जाएगी.
बीजेपी से इनका नाम आगे
जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप की पत्नी वेदवती कश्यप का नाम आगे है. इसके अलावा मनीराम कश्यप के नाम पर भी सामने आया है. फिलहाल 2 बजे के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि आखिर इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष के कुर्सी पर भाजपा किसे बैठाती है.