जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से लाइसेंसधारी हथियार जमा कराने की प्रक्रिया जारी है. जिलेभर में 392 से अधिक लोगों को हथियारों के लाइसेंस जारी किए गए हैं.
पुलिस ने अब तक 309 हथियार जमा कर लिए है, जबकि 83 हथियार जमा होने बाकी हैं. इधर पुलिस के अधिकारी ने तय समयावधि तक सारे हथियार जब्त कर लेने का दावा किया है.
दरअसल, चुनाव में कानून व्यवस्था न बिगड़े और किसी तरह की अप्रिय स्थित पैदा न हो, इसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन लाइसेंसधारी हथियार रखने वाले लोगों से हथियार लिए जा रहे हैं.
लाइसेंसधारियों को 6 अक्टूबर तक हथियार जमा करने की हिदायत दी गई है. इससे पहले सभी हथियारधारियों को निर्देशित किया गया था कि, तय समयावधि में हथियार जमा नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के पास अवैध हथियारों की नहीं है जानकारी
जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी किए हुए हथियारों का रिकॉर्ड तो पुलिस के पास हैं, लेकिन अवैध हथियारों का कोई अनुमान नहीं है. पुलिस विभाग के अधिकारी के मुताबिक लाइसेंसधारी हथियारों का पुलिस के पास आंकड़ा है, लेकिन अवैध हथियारों को लेकर पुलिस की हालत खराब है और ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है कि जिले में इतने अवैध हथियार हो सकते हैं.
विशेष टीम की गई गठित
पुलिस अवैध हथियार रखने और दूसरे राज्यों से हथियार के लाइसेंस बनवाकर लाने वालों का पता लगाने में जुटी है और इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है.
पढ़ें- जगदलपुर : SDM पर बदसलूकी का आरोप, चालक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
21 अक्टूबर को होगी उपचुनाव की वोटिंग
21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है, लिहाजा पुलिस निगरानीशुदा और गुंडे-बदमाशों को नजरबंद भी कर सकती है.