जगदलपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते ही जिले में सिटी स्कैन कराने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. चेस्ट और लंग्स में इंफेक्शन की जांच के लिए सिटी स्कैन किया जाता है. जिला अस्पताल में हर रोज कई मरीज सिटी स्कैन कराने पहुंच रहे हैं, लेकिन मशीन बंद होने की वजह से उन्हें ज्यादा पैसे खर्च कर निजी अस्पतालों में जाकर टेस्ट कराना पड़ रहा है.
कोरोना के सेकेंड वेव पहले ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों में चेस्ट और लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत सामने आ रही है. टेस्ट में निगेटिव आने वाले लोगों को भी सिटी स्कैन कराने पर लंग्स में इंफेक्शन नजर आ रहा है. लक्षण होने पर डॉक्टर लोगों को सिटी स्कैन कराने की सलाह दे रहे हैं. शहर जिला अस्पताल में सिटी स्कैन के लिए मशीन लगायी गई है, लेकिन वह भी काम करना बंद कर चुका है. मरीजों को निजी संस्थानों में महंगे दामों में सिटी स्कैन कराना पड़ रहा है.मरीज लगातार जिला प्रशासन से जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा शुरू किए जाने की मांग कर रहे हैं.
बस्तर सांसद की पहल से राजनांदगांव में फंसी 21 नर्सिंग छात्राएं पहुंची अपने घर
बस्तर में आज से 14 केंद्रों में होगा टीकाकरण
बस्तर में देर शाम तक वैक्सीन पहुंचने की वजह से 2 मई से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. अंत्योदय कार्डधारियों का वैक्सीन पहले लगाया जाएगा. बस्तर में आज से वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है. बस्तर जिले में 50 हजार अंत्योदय कार्डधारियों के बाद अन्य युवाओं को वैक्सीन लगायी जाएगी. जिले में फिलहाल 7900 वैक्सीन पहुंची है. बस्तर में वैक्सीनेशन के लिए कुल 14 सेंटर बनाए गए हैं. हर ब्लॉक में 2 सेंटर बनाए गए हैं.