जगदलपुर: गुरु पूर्णिमा के मौके पर जगदलपुर के सभी साईं मंदिरों में बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान टेंपल कमेटी के सदस्यों ने कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिरों में सावधानी बरतने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टेंपल कमेटी के बनाये गए नियमों का भी पालन किया और भगवान के दर्शन किए. हालांकि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दौरान शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को इस बार स्थगित कर दिया गया है.
गुरु पुर्णिमा: सचिन तेंदुलकर समेत इन क्रिकेटरों ने अपने गुरु को किया याद
शहर के धरमपुरा इलाके में मौजूद साईं बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां टेंपल कमेटी ने मंदिर परिसर में सैनिटाइजर और टेंपरेचर मापक यंत्र की व्यवस्था कर रखी है. साथ ही मंदिर में कमेटी द्वारा बनाए गए नियमों का पालन कर ही श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश कराया जा रहा है.
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
कोरोना वायरस के कारण कई कार्यक्रम किए गए स्थगित
कमेटी के सदस्य विनोद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दौरान साईं बाबा मंदिर में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें साईं बाबा की शोभायात्रा निकालने के साथ ही महा भंडारा का आयोजन भी किया जाता था, लेकिन इस बार देश में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.
रायपुर: अब स्कूलों में बच्चे गाएंगे 'अरपा पैरी के धार'...
मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
विनोद जैन ने बताया कि मंदिर में सीमित लोगों के मौजूदगी में ही पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं रविवार को गुरु पूर्णिमा के दिन कमेटी द्वारा मंदिर में इस महामारी से बचने के लिए सभी नियमों का पालन किया गया. श्रद्धालुओं को भी दर्शन कराने के समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. इसके साथ ही मंदिर कमेटी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूक भी किया.