जगदलपुर: बस्तर में नये साल 2020 के पहले दिन सभी लोग अपने इस साल की खुशहाली और मंगल कामना के साथ बड़ी संख्या में मंदिर पंहुचे. सुबह से ही नए साल के पहले दिन सभी मंदिरों और गिरजाघरों में लोगों का तांता लगा रहा.
बस्तर की अराध्य देवी माने जाने वाली दंतेश्वरी माई के दंतेवाडा और जगदलपुर स्थित दोनों ही मंदिरों में भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन करने पहुंचते रहे. बस्तर वासियों का मानना है की नव वर्ष के पहले दिन की शुरुआत बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के दर्शन से और शुभ हो जाता है.
पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं
श्रध्दालुओं का कहना है कि 'नये साल के पहले दिन सबसे पहले मां दंतेश्वरी के दर्शन करते हैं और मां से सुख समृद्धि की कामना करते हैं, मां दंतेश्वरी बस्तर की अराध्य देवी हैं और भक्तों की जो भी मनोकामना हो उसे पूरा करती है यही वजह है कि माता के दर्शन के बाद ही वे नये साल का पहला दिन सेलिब्रेट करते हैं.