जगदलपुर: बस्तर जिले में बड़ेपरोदा गांव से वन विभाग ने एक बड़े मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है. यह मगरमच्छ साढ़े 4 फीट का बताया जा रहा है. दरअसल गांव में यह मगर कई बार देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जगलपुर वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर वन विभाग हरकत में आ गए.
यह भी पढ़ें: सरगुजा में बाघ का आतंक, 6 मवेशियों का बनाया शिकार
तालाब में दिखा मगरमच्छ: जानकारी के मुताबिक मंगलवार के दिन गांव के एक तालाब में फिर देखा गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगर पकड़ने में कामयाब हुई. हालांकि तालाब में ज्यादा पानी होने की वजह से पहले ग्रामीणों के सहयोग से तालाब का पानी निकाला गया. पानी कम होने के बाद वन विभाग अपना रेस्क्यू जारी किया. लगभग 4 घंटे में मगर को पकड़ा लिया गया. मगर मिलने की जानकरी फैलते ही हजारों की संख्या में ग्रामीण तालाब के आसपास इक्ट्ठा हो गए थे.
मगर को रेस्क्यू कर इंद्रावती नदी में छोड़ा: वन विभाग के अधिकारियों ने बताया "मगरमच्छ को चित्रकोट के निचले हिस्से में इंद्रावती नदी में छोड़ दिया गया. बस्तर में बारिश ज्यादा होने की वजह से नदी नाले उफान पर थे और तेज बहाव की वजह से मगर इस क्षेत्र में आ गया था. हालांकि ग्रामीण इसे देखकर काफी भयभीत भी हुए थे लेकिन वन विभाग ने रेस्क्यू कर उसे चित्रकोट के नीचे इंद्रावती नदी में छोड़ दिया है."