ETV Bharat / state

बस्तर में वैक्सीन की कमी, समय पर नहीं पहुंची तो वैक्सीनेशन पर लग सकता है ब्रेक

बस्तर जिले में वैक्सीनेशन वैक्सीन का काम तेजी से जारी है. इसी बीच वैक्सीनेशन की भी कमी देखी जा रही है. फिलहाल बस्तर जिले में कोशील्ड और कोवैक्सीन की 15 हजार डोज स्टॉक में है.

Vaccine shortage in Bastar
बस्तर में वैक्सीन की कमी
author img

By

Published : May 10, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: हाईकोर्ट की फटकार के बाद बस्तर जिले में भी 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने के काम में तेजी तो जरूर आई है. लेकिन वैक्सीन की डोज सीमित मात्रा में होने के चलते वैक्सीनेशन में ब्रेक लग सकता है. जिले में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए 25 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 45 प्लस वालों के लिए जिले में 22 केंद्र बनाकर टीकाकरण का काम किया जा रहा है. फिलहाल बस्तर जिले में कोशील्ड और कोवैक्सीन की 15 हजार डोज स्टॉक में है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दस दस हजार कोशील्ड व कोवैक्सीन की डोज की खेप के इंतजार में है.

बस्तर में वैक्सीन की कमी

रायपुर के माना बाल सुधार गृह में कोरोना विस्फोट, 45 बच्चे और 5 स्टाफ पॉजिटिव

100-100 डोज हर दिन दिए जा रहे

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीआर मैत्री ने कहा कि जिले में कम वैक्सीन होने के चलते इसका असर वैक्सीनेशन केंद्रों में भी देखा जा रहा है. नई गाइडलाइन के अनुसार 18 प्लस वाले केंद्रों में एपीएल, बीपीएल,अंत्योदय राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए 100 -100 डोज प्रतिदिन दिए जा रहे है. नई गाइडलाइन के बाद से वैक्सीनेशन केंद्रों में भीड़ बढ़ रही है.

कोरोना की तीसरी लहर और बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ में क्या तैयारियां हैं, स्वास्थ्य मंत्री से जानिए

रविवार को 666 युवाओं ने लगवाया टीका

रविवार को बस्तर ज़िले के टीकाकरण केन्द्रों में शाम 4 बजे तक 89 अंत्योदय, 248 बीपीएल और 329 एपीएल , 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 666 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है. आने वाले दिनों में जागरूक लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन केंद्रों में पहुंचने की उम्मीद है.

जगदलपुर: हाईकोर्ट की फटकार के बाद बस्तर जिले में भी 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने के काम में तेजी तो जरूर आई है. लेकिन वैक्सीन की डोज सीमित मात्रा में होने के चलते वैक्सीनेशन में ब्रेक लग सकता है. जिले में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए 25 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 45 प्लस वालों के लिए जिले में 22 केंद्र बनाकर टीकाकरण का काम किया जा रहा है. फिलहाल बस्तर जिले में कोशील्ड और कोवैक्सीन की 15 हजार डोज स्टॉक में है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दस दस हजार कोशील्ड व कोवैक्सीन की डोज की खेप के इंतजार में है.

बस्तर में वैक्सीन की कमी

रायपुर के माना बाल सुधार गृह में कोरोना विस्फोट, 45 बच्चे और 5 स्टाफ पॉजिटिव

100-100 डोज हर दिन दिए जा रहे

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीआर मैत्री ने कहा कि जिले में कम वैक्सीन होने के चलते इसका असर वैक्सीनेशन केंद्रों में भी देखा जा रहा है. नई गाइडलाइन के अनुसार 18 प्लस वाले केंद्रों में एपीएल, बीपीएल,अंत्योदय राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए 100 -100 डोज प्रतिदिन दिए जा रहे है. नई गाइडलाइन के बाद से वैक्सीनेशन केंद्रों में भीड़ बढ़ रही है.

कोरोना की तीसरी लहर और बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ में क्या तैयारियां हैं, स्वास्थ्य मंत्री से जानिए

रविवार को 666 युवाओं ने लगवाया टीका

रविवार को बस्तर ज़िले के टीकाकरण केन्द्रों में शाम 4 बजे तक 89 अंत्योदय, 248 बीपीएल और 329 एपीएल , 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 666 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है. आने वाले दिनों में जागरूक लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन केंद्रों में पहुंचने की उम्मीद है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.