जगदलपुर: नगर निगम को आज नया महापौर मिलने जा रहा है. महापौर और निगम अध्यक्ष के लिए चुनाव से पहले सभी नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया गया. कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हॉल में शहर के 48 पार्षदों को पीठासीन अधिकारी ने शपथ दिलाई. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे.
बस्तर कलेक्टर ने बताया कि शहर के 48 पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद महापौर लिए नाम निर्देशन की प्रकिया शुरू हो रही है. 2 बजे तक निर्देशन पत्रों की जांच और आपत्ति की समीक्षा की जायेगी इसके बाद दोपहर ढाई बजे नाम वापसी के साथ ही जरुरत पड़ने पर गोपनीय मतदान किया जायेगा. शाम सवा चार बजे तक मतगणना के बाद महापौर और निगम अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी जायेगी.
पढ़ें- कौन होगा 'दंडकारण्य' में नक्सलियों का नया नेता, तलाश और इन नामों पर चर्चा जारी!
शहर के 48 वार्डों में से 28 वार्डों में जीत दर्ज कर कांग्रेस बहुमत में है. हांलाकि पार्षदों को महापौर का नाम नहीं बताया गया है, नाम का खुलासा होने से पार्षदों की तरफ से क्रास वोटिंग का खतरा पैदा न हो इसलिए महापौर के चयन के लिए पूरी तरह से गोपयनीयता बरती जा रही है. बताया जा रहा है कि सर्तकर्ता ऐसी है कि पार्षदों के कलेक्ट्रेट पंहुचने पर ही प्रत्याशी के नाम वाला लिफाफा खोला जायेगा. इधर, शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी कांग्रेसी पार्षदों को कलेक्ट्रेट से अज्ञात स्थान में ले जाया गया है और इसके पीछे की वजह गुटबाजी को लेकर पार्टी पदाधिकारियों में डर बताया जा रहा है. हांलाकि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जगदलपुर नगर निगम पर्यवेक्षक होने के नाते सभी पार्षदों को अपने निगरानी में रखे हुए हैं.