जगदलपुर: आंध्रप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रहे, ट्रक ड्राइवर का एंटी बॉडी टेस्ट (IGM) किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं परिचालक का टेस्ट निगेटिव है. ट्रक ड्राइवर के सैंपल का PCR टेस्ट किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट लगभग 6 घंटे बाद आएगी.
बता दें कि ट्रक ड्राइवर को सदिंग्ध मानकर टेस्ट किया गया था, जिसमें जांच के दौरान ड्राइवर की एंटी बॉडी टेस्ट रिपोर्ट पॉजेटिव आई है. इसकी जानकारी बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने दी है. फिलहाल दोनों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.