ETV Bharat / state

बस्तर में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे कोरोना जांच के निर्देश

बस्तर जिले में कोरोना के केस में कमी नहीं आ रही है. वैक्सीन को लेकर जागरूकता में कमी और पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण पूरे संभाग में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है. बाहर से आने वालों का कोरोना टेस्ट और मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई का आदेश कलेक्टर ने दिया है.

Corona outbreak increasing in Bastar
बस्तर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक बार फिर कोरोना (corona update in bastar) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. खासकर सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिले में तेजी से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले तीन दिनों में बस्तर जिले में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. बीजापुर और सुकमा में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. इधर बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बस्तर जिले में एक बार फिर से जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट करते हुए कोरोना नियमों के पालन के लिए सख्त कदम उठाए जाने के आदेश दिए हैं. बस्तर कलेक्टर ने कोरोना टास्क फोर्स की बैठक (corona task force meeting) लेकर एक बार फिर से जिले के सीमावर्ती इलाकों में जांच नाका बनाए जाने और 24 घंटे कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं.

बस्तर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

कोरोना को लेकर फिर से प्रशासन अलर्ट

अनलॉक के बाद से लगातार पड़ोसी राज्य ओडिशा और तेलंगाना से बड़ी संख्या में लोगों का बस्तर आना-जाना लगा हुआ है. इस दौरान कोरोना जांच में कई लोगों की संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है. इसे देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने टास्क फोर्स की बैठक लेकर एक बार फिर से जिले में अलर्ट जारी किया है. कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और ब्लॉक अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. साथ ही बस्तर पुलिस को भी एक बार फिर से बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही शहर के सभी व्यापारिक संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए निर्देश दिये हैं.

बस्तर संभाग के 7 जिलों में कोरोना अपडेट

जिला एक्टिव केस
बस्तर 249
कोंडागांव119
दंतेवाड़ा218
सुकमा458
कांकेर 64
नारायणपुर54
बीजापुर340

सीमावर्ती इलाकों में कोरोना जांच के बाद ही एंट्री

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Bastar Collector Rajat Bansal) का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में भी अब 24 घंटे के लिए टीम को तैनात किया गया है. जो दूसरे राज्यों से आने वाले हर एक व्यक्ति की कोरोना जांच करेंगे. कलेक्टर ने बताया कि जिले के कोविड अस्पताल में पहले से ही इलाज की सुविधा है. जिस तरह से मरीज मिल रहे हैं ऐसे में अस्पताल प्रबंधन को भी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है.

Corona outbreak increasing in Bastar
बस्तर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

बस्तर कोरोना अपडेट
बस्तर जिले में वर्तमान में 182 एक्टिव केस है. इनमें से 60 मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा क्वॉरेंटाइन सेंटर पहले से ही खुले हुए हैं. कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन कोविड वैक्सीनेशन पर भी विशेष ध्यान दे रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से वैक्सीन के डोज मिले हुए हैं. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी वेक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. साथ ही वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि अभी कोरोना से बचने का मात्र एक उपाय वैक्सीनेशन है, इसलिए स्वास्थ विभाग की टीम शहर और ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन पर विशेष फोकस किए हुए हैं.

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक बार फिर कोरोना (corona update in bastar) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. खासकर सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिले में तेजी से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले तीन दिनों में बस्तर जिले में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. बीजापुर और सुकमा में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. इधर बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बस्तर जिले में एक बार फिर से जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट करते हुए कोरोना नियमों के पालन के लिए सख्त कदम उठाए जाने के आदेश दिए हैं. बस्तर कलेक्टर ने कोरोना टास्क फोर्स की बैठक (corona task force meeting) लेकर एक बार फिर से जिले के सीमावर्ती इलाकों में जांच नाका बनाए जाने और 24 घंटे कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं.

बस्तर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

कोरोना को लेकर फिर से प्रशासन अलर्ट

अनलॉक के बाद से लगातार पड़ोसी राज्य ओडिशा और तेलंगाना से बड़ी संख्या में लोगों का बस्तर आना-जाना लगा हुआ है. इस दौरान कोरोना जांच में कई लोगों की संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है. इसे देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने टास्क फोर्स की बैठक लेकर एक बार फिर से जिले में अलर्ट जारी किया है. कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और ब्लॉक अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. साथ ही बस्तर पुलिस को भी एक बार फिर से बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही शहर के सभी व्यापारिक संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए निर्देश दिये हैं.

बस्तर संभाग के 7 जिलों में कोरोना अपडेट

जिला एक्टिव केस
बस्तर 249
कोंडागांव119
दंतेवाड़ा218
सुकमा458
कांकेर 64
नारायणपुर54
बीजापुर340

सीमावर्ती इलाकों में कोरोना जांच के बाद ही एंट्री

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Bastar Collector Rajat Bansal) का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में भी अब 24 घंटे के लिए टीम को तैनात किया गया है. जो दूसरे राज्यों से आने वाले हर एक व्यक्ति की कोरोना जांच करेंगे. कलेक्टर ने बताया कि जिले के कोविड अस्पताल में पहले से ही इलाज की सुविधा है. जिस तरह से मरीज मिल रहे हैं ऐसे में अस्पताल प्रबंधन को भी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है.

Corona outbreak increasing in Bastar
बस्तर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

बस्तर कोरोना अपडेट
बस्तर जिले में वर्तमान में 182 एक्टिव केस है. इनमें से 60 मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा क्वॉरेंटाइन सेंटर पहले से ही खुले हुए हैं. कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन कोविड वैक्सीनेशन पर भी विशेष ध्यान दे रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से वैक्सीन के डोज मिले हुए हैं. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी वेक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. साथ ही वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि अभी कोरोना से बचने का मात्र एक उपाय वैक्सीनेशन है, इसलिए स्वास्थ विभाग की टीम शहर और ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन पर विशेष फोकस किए हुए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.