ETV Bharat / state

जगदलपुर सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमित कैदी की हुई मौत

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर सेंट्रल जेल (Jagdalpur Central Jail ) में कोरोना संक्रमित कैदी की मौत (corona infected prisoner death) हो गई है. जेल में कैदी की कोरोना से मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. 2 दिन पहले ही 420 मामले में कैदी को जेल दाखिल किया गया था. जेल दाखिल करने से पहले कैदी की कोरोना जांच भी की गई थी तब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

jagdalpur-central-jail
फाइल जगदलपुर सेंट्रल जेलफोटो

जगदलपुर: जगदलपुर केंद्रीय जेल (Jagdalpur Central Jail) में एक कैदी की कोरोना से मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. 2 दिन पहले ही 420 मामले में कैदी को जेल दाखिल किया गया था. उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जेल दाखिल करने से पहले कैदी की कोरोना जांच भी की गई थी. कैदी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसे जगदलपुर महारानी अस्पताल (Jagdalpur Maharani Hospital) में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत के बाद कोरोना जांच के दौरान कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कैदी की उम्र 65 साल थी. उसे पहले से ही पैरालाइसिस की बीमारी थी.

रायपुर के इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक पर दुष्कर्म का आरोप

कोंडागांव का रहने वाला था मृतक कैदी

केंद्रीय जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य (Central Jail Superintendent Amit Shandilya) ने बताया कि कैदी को शुक्रवार को 420 मामले में जेल दाखिल किया गया था. वह कोंडागांव जिले का रहने वाला था. जेल दाखिल करने के दौरान नियम के तहत कैदी की कोरोना जांच की गई थी. 2 दिनों तक उसे अन्य कैदियों से अलग रखा गया था. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसकी तबीयत ठीक थी. अचानक शनिवार शाम उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जेल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे शहर के महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस दौरान स्वास्थ विभाग की टीम ने मृतक की कोरोना जांच भी की. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

दुष्कर्म की पेचीदा शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग के बॉयफ्रेंड को बनाया प्रार्थी, दर्ज किया सड़क दुर्घटना का मामला


केंद्रीय जेल में कोरोना से पहली मौत

अमित शांडिल्य ने बताया कि केंद्रीय जेल जगदलपुर में कोरोना से यह पहली मौत है. हालांकि कैदी के मौत का कारण पैरालिसिस भी हो सकता है. कैदी के परिजनों के मुताबिक काफी लंबे समय से उसका इलाज चल रहा था. शुक्रवार को ही 420 मामले में उसे कोंडागांव पुलिस ने केंद्रीय जेल दाखिल किया था. शांडिल्य ने दावा किया है कि जगदलपुर केंद्रीय जेल में कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर किसी तरह से भी कोई खतरे की बात नहीं है. जिस बैरक में कैदी को रखा गया था उस बैरक को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है.साथ ही कोरोना के सारे नियमों का पालन केंद्रीय जेल के भीतर किया जा रहा है. फिलहाल मृतक के शव को नगर निगम को सौंप दिया गया है. कोरोना गाइडलाइन के तहत मृतक कैदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जगदलपुर: जगदलपुर केंद्रीय जेल (Jagdalpur Central Jail) में एक कैदी की कोरोना से मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. 2 दिन पहले ही 420 मामले में कैदी को जेल दाखिल किया गया था. उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जेल दाखिल करने से पहले कैदी की कोरोना जांच भी की गई थी. कैदी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसे जगदलपुर महारानी अस्पताल (Jagdalpur Maharani Hospital) में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत के बाद कोरोना जांच के दौरान कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कैदी की उम्र 65 साल थी. उसे पहले से ही पैरालाइसिस की बीमारी थी.

रायपुर के इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक पर दुष्कर्म का आरोप

कोंडागांव का रहने वाला था मृतक कैदी

केंद्रीय जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य (Central Jail Superintendent Amit Shandilya) ने बताया कि कैदी को शुक्रवार को 420 मामले में जेल दाखिल किया गया था. वह कोंडागांव जिले का रहने वाला था. जेल दाखिल करने के दौरान नियम के तहत कैदी की कोरोना जांच की गई थी. 2 दिनों तक उसे अन्य कैदियों से अलग रखा गया था. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसकी तबीयत ठीक थी. अचानक शनिवार शाम उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जेल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे शहर के महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस दौरान स्वास्थ विभाग की टीम ने मृतक की कोरोना जांच भी की. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

दुष्कर्म की पेचीदा शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग के बॉयफ्रेंड को बनाया प्रार्थी, दर्ज किया सड़क दुर्घटना का मामला


केंद्रीय जेल में कोरोना से पहली मौत

अमित शांडिल्य ने बताया कि केंद्रीय जेल जगदलपुर में कोरोना से यह पहली मौत है. हालांकि कैदी के मौत का कारण पैरालिसिस भी हो सकता है. कैदी के परिजनों के मुताबिक काफी लंबे समय से उसका इलाज चल रहा था. शुक्रवार को ही 420 मामले में उसे कोंडागांव पुलिस ने केंद्रीय जेल दाखिल किया था. शांडिल्य ने दावा किया है कि जगदलपुर केंद्रीय जेल में कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर किसी तरह से भी कोई खतरे की बात नहीं है. जिस बैरक में कैदी को रखा गया था उस बैरक को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है.साथ ही कोरोना के सारे नियमों का पालन केंद्रीय जेल के भीतर किया जा रहा है. फिलहाल मृतक के शव को नगर निगम को सौंप दिया गया है. कोरोना गाइडलाइन के तहत मृतक कैदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.