ETV Bharat / state

मकान के अंदर लगी आग, बच्ची फंसी, जान जोखिम में डालकर युवक ने बचाई जान - ARSON INCIDENT IN DHAMTARI

धमतरी शहर के रामबाग इलाके में आग लगने से घर में फंसी बच्ची को एक व्यक्ति ने जान जोखिम में डालकर सुरक्षित बचाया है.

arson incident in Dhamtari
आग लगने से घर में फंसी बच्ची को बचाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2025, 10:50 PM IST

धमतरी : शहर के रामबाग इलाके स्थित एक मकान के अंदर अचानक रेफ्रीजरेटर में आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. मकान के अंदर एक बच्ची थी, जो आग में फंस गई थी. दमकल की टीम आने से पहले बच्ची को निकालना मुश्किल था, लेकिन पड़ोस में रहने वाले एक बिजली मिस्त्री ने जान जोखिम में डाल कर बच्ची को घर से वाहर निकाल लिया. बच्ची को फौरन अस्पताल भेजा गया है.

घर में आग लगने से फंसी बच्ची : जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी की दोपहर विंध्यवासिनी वार्ड निवासी रितेश चंद्राकर के घर आग लग गई. आग लगते ही वहां मौजूद महिला फौरन नीचे उतरी और पड़ोसियों को आवाज देने लगी. तब तक उसकी बच्ची ऊपर फंस गई थी. आवाज सुनते ही पड़ोस के इलेक्ट्रॉनिक दुकान का संचालक कुंदन फौरन दूसरे रास्ते से घर के ऊपर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित निकाला लिया.

घर में फंसी बच्ची की युवक ने बचाई जान (ETV Bharat)

इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती : बच्ची को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और श्याम सोनकर के बाइक में ले जाकर मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जान बचाने के दौरान कुंदन की भी तबियत बिगड़ गई. सूचना मिलते ही डीएसपी नेहा पवार, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई, अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे सहित पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू : आग लगते ही वार्डवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यदि सिलेंडर तक आग पहुंचता तो ब्लास्ट होने की भी खतरा था. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

मांदर की थाप पर जमकर थिरके स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, एकता और भाईचारे का दिया संदेश
छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण कटौती मुद्दे पर कांग्रेस का हल्लाबोल, पुलिस कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी
ईडी दफ्तर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा, सीए बाहर होने की वजह से अकेले पहुंचे

धमतरी : शहर के रामबाग इलाके स्थित एक मकान के अंदर अचानक रेफ्रीजरेटर में आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. मकान के अंदर एक बच्ची थी, जो आग में फंस गई थी. दमकल की टीम आने से पहले बच्ची को निकालना मुश्किल था, लेकिन पड़ोस में रहने वाले एक बिजली मिस्त्री ने जान जोखिम में डाल कर बच्ची को घर से वाहर निकाल लिया. बच्ची को फौरन अस्पताल भेजा गया है.

घर में आग लगने से फंसी बच्ची : जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी की दोपहर विंध्यवासिनी वार्ड निवासी रितेश चंद्राकर के घर आग लग गई. आग लगते ही वहां मौजूद महिला फौरन नीचे उतरी और पड़ोसियों को आवाज देने लगी. तब तक उसकी बच्ची ऊपर फंस गई थी. आवाज सुनते ही पड़ोस के इलेक्ट्रॉनिक दुकान का संचालक कुंदन फौरन दूसरे रास्ते से घर के ऊपर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित निकाला लिया.

घर में फंसी बच्ची की युवक ने बचाई जान (ETV Bharat)

इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती : बच्ची को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और श्याम सोनकर के बाइक में ले जाकर मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जान बचाने के दौरान कुंदन की भी तबियत बिगड़ गई. सूचना मिलते ही डीएसपी नेहा पवार, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई, अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे सहित पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू : आग लगते ही वार्डवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यदि सिलेंडर तक आग पहुंचता तो ब्लास्ट होने की भी खतरा था. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

मांदर की थाप पर जमकर थिरके स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, एकता और भाईचारे का दिया संदेश
छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण कटौती मुद्दे पर कांग्रेस का हल्लाबोल, पुलिस कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी
ईडी दफ्तर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा, सीए बाहर होने की वजह से अकेले पहुंचे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.