ETV Bharat / state

नगर निगम में कांग्रेसी महिला पार्षदों का कब्जा, सफिरा महापौर और कविता बनी सभापति

जगदलपुर नगर निगम के चौथे कार्यकाल में कांग्रेस ने एक बार फिर बाजी मारी है. चुनाव प्रणाली में महापौर पद पर कांग्रेस पार्षद सफिरा साहू ने बाजी मारी है. निगम सभापति पद के लिए कांग्रेस की पार्षद कविता साहू को बहुमत मिला है. बस्तर नगर पंचायत में निर्दलीय पार्षद डोमाय मौर्य ने जीत का परचम लहराया है.

नगर निगम में कांग्रेसी महिला पार्षदों का कब्जा
नगर निगम में कांग्रेसी महिला पार्षदों का कब्जा
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत के परिणाम शनिवार देर शाम घोषित किये गये और जगदलपुर नगर निगम के चौथे कार्यकाल में कांग्रेस ने एक बार फिर बाजी मारी है. अप्रत्यक्ष रूप से हुए इस बार चुनाव प्रणाली में महापौर पद पर कांग्रेस पार्षद सफिरा साहू ने बाजी मारी है. जबकि निगम सभापति पद के लिए कांग्रेस की पार्षद कविता साहू को बहुमत मिला है. वहीं बस्तर नगर पंचायत में निर्दलीय पार्षद डोमाय मौर्य ने जीत का परचम लहराया है.

नगर निगम में कांग्रेसी महिला पार्षदों का कब्जा

जगदलपुर निगम की महापौर और निगम के सभापति के लिए हुए चुनाव में सुबह से ही कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हॉल में दोनों ही पार्टी में गहमागहमी का माहौल था. सुबह से ही कांग्रेसी पार्षदों को सुरक्षा घेरे में चुनाव के दौरान कलेक्ट्रेट लाया जा रहा था. महापौर के लिए दोपहर 3 बजे हुए मतदान में शहर के 48 वार्डों के पार्षदों ने वोट किया और 28 पार्षदों के वोट कांग्रेस को पड़े, जबकि 19 वोट भाजपा को पड़े और एक वोट रिजेक्ट कर दिया गया, जिसके बाद आये नतीजे में महापौर की प्रबल दावेदार सफिरा साहू ने बहुमत लाकर जीत दर्ज किया और जगदलपुर की चौथे कार्यकाल की महापौर बनी.

नगर निगम में कांग्रेसी महिला पार्षदो का कब्जा
नगर निगम में कांग्रेसी महिला पार्षदों का कब्जा

कांग्रेस के पार्षदों को निर्वाचित किया गया

वहीं देर शाम हुए निगम सभापति के चुनाव के लिए 48 पार्षदों के वोट में 28 वोट कांग्रेस को और 20 वोट भाजपा को पडे़ और कांग्रेस सभापति की दावेदार कविता साहू ने निगम सभापति के लिए जीत दर्ज किया. वहीं अपीलय समिति में दो भाजपा के और दो कांग्रेस के पार्षदों को निर्वाचित किया गया. इधर बस्तर नगर पंचायत में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी डोमाय मौर्य ने बाजी मारी और बीजेपी की पार्षद उपाध्यक्ष बनीं.

6 वार्डों में कांग्रेस और एक में बीजेपी के प्रत्याशी को मिली जीत

बता दें कि बस्तर के 15 वार्डों में से 8 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वहीं 6 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी और एक में बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. मतदान के दौरान 9 वोट निर्दलीय प्रत्याशी को पड़े. इधर निगम में जीते प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का श्रेय अपने पार्टी के पदाधिकारियों और वार्ड की जनता को दिया. नवनिर्वाचित हुई निगम की महापौर सफिरा साहू और निगम सभापति कविता साहू ने जीत के बाद अपनी पहली प्राथमिकता शहर के चहुमुखी विकास को बताया.

कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि करेंगे बस्तर का विकास

वहीं बस्तर सांसद दीपक बैज ने कांग्रेस के इस जीत के लिए शहर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि बस्तर में अब पूरी तरह से कांग्रेस का कब्जा है और ऐसे में कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि एकजुट होकर बस्तर का विकास करेंगे. वहीं बस्तर नगर पंचायत में कांग्रेस को मिली हार पर सफाई देते हुए कहा कि बस्तर नगर पंचायत की जनता कांग्रेस से नाराज है और इनकी नाराजगी की वजह क्या है इसका पता किया जाएगा. वहीं दीपक बैज ने यह भी कहा कि बस्तर नगर पंचायत में मिली हार की समीक्षा बैठक भी की जाएगी.

जगदलपुर: नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत के परिणाम शनिवार देर शाम घोषित किये गये और जगदलपुर नगर निगम के चौथे कार्यकाल में कांग्रेस ने एक बार फिर बाजी मारी है. अप्रत्यक्ष रूप से हुए इस बार चुनाव प्रणाली में महापौर पद पर कांग्रेस पार्षद सफिरा साहू ने बाजी मारी है. जबकि निगम सभापति पद के लिए कांग्रेस की पार्षद कविता साहू को बहुमत मिला है. वहीं बस्तर नगर पंचायत में निर्दलीय पार्षद डोमाय मौर्य ने जीत का परचम लहराया है.

नगर निगम में कांग्रेसी महिला पार्षदों का कब्जा

जगदलपुर निगम की महापौर और निगम के सभापति के लिए हुए चुनाव में सुबह से ही कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हॉल में दोनों ही पार्टी में गहमागहमी का माहौल था. सुबह से ही कांग्रेसी पार्षदों को सुरक्षा घेरे में चुनाव के दौरान कलेक्ट्रेट लाया जा रहा था. महापौर के लिए दोपहर 3 बजे हुए मतदान में शहर के 48 वार्डों के पार्षदों ने वोट किया और 28 पार्षदों के वोट कांग्रेस को पड़े, जबकि 19 वोट भाजपा को पड़े और एक वोट रिजेक्ट कर दिया गया, जिसके बाद आये नतीजे में महापौर की प्रबल दावेदार सफिरा साहू ने बहुमत लाकर जीत दर्ज किया और जगदलपुर की चौथे कार्यकाल की महापौर बनी.

नगर निगम में कांग्रेसी महिला पार्षदो का कब्जा
नगर निगम में कांग्रेसी महिला पार्षदों का कब्जा

कांग्रेस के पार्षदों को निर्वाचित किया गया

वहीं देर शाम हुए निगम सभापति के चुनाव के लिए 48 पार्षदों के वोट में 28 वोट कांग्रेस को और 20 वोट भाजपा को पडे़ और कांग्रेस सभापति की दावेदार कविता साहू ने निगम सभापति के लिए जीत दर्ज किया. वहीं अपीलय समिति में दो भाजपा के और दो कांग्रेस के पार्षदों को निर्वाचित किया गया. इधर बस्तर नगर पंचायत में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी डोमाय मौर्य ने बाजी मारी और बीजेपी की पार्षद उपाध्यक्ष बनीं.

6 वार्डों में कांग्रेस और एक में बीजेपी के प्रत्याशी को मिली जीत

बता दें कि बस्तर के 15 वार्डों में से 8 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वहीं 6 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी और एक में बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. मतदान के दौरान 9 वोट निर्दलीय प्रत्याशी को पड़े. इधर निगम में जीते प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का श्रेय अपने पार्टी के पदाधिकारियों और वार्ड की जनता को दिया. नवनिर्वाचित हुई निगम की महापौर सफिरा साहू और निगम सभापति कविता साहू ने जीत के बाद अपनी पहली प्राथमिकता शहर के चहुमुखी विकास को बताया.

कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि करेंगे बस्तर का विकास

वहीं बस्तर सांसद दीपक बैज ने कांग्रेस के इस जीत के लिए शहर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि बस्तर में अब पूरी तरह से कांग्रेस का कब्जा है और ऐसे में कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि एकजुट होकर बस्तर का विकास करेंगे. वहीं बस्तर नगर पंचायत में कांग्रेस को मिली हार पर सफाई देते हुए कहा कि बस्तर नगर पंचायत की जनता कांग्रेस से नाराज है और इनकी नाराजगी की वजह क्या है इसका पता किया जाएगा. वहीं दीपक बैज ने यह भी कहा कि बस्तर नगर पंचायत में मिली हार की समीक्षा बैठक भी की जाएगी.

Intro:जगदलपुर । जगदलपुर नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत के परिणाम आज देर शाम घोषित किये गये। और जगदलपुर नगर निगम के चौथे कार्यकाल में कांग्रेस ने एक बार फिर बाजी मारी है। अप्रत्यक्ष रूप से हुए इस बार चुनाव प्रणाली में महापौर पद में कांग्रेस पार्षद सफिरा साहू ने बाजी मारी है। जबकि निगम सभापति पद के लिए कांग्रेस की पार्षद कविता साहू को बहुमत मिला है। वही बस्तर नगर पंचायत में निर्दलीय पार्षद डोमाय मौर्य ने जीत का परचम लहराया है।


Body:जगदलपुर निगम की महापौर और निगम के सभापति के लिए हुए चुनाव में सुबह से ही कलेक्ट्रेट के प्रेरणा हॉल में दोनों ही पार्टी में गहमागहमी का माहौल था। सुबह से ही कांग्रेसी पार्षदों को सुरक्षा के घेरे में चुनाव के दौरान कलेक्ट्रेट लाया जा रहा था। महापौर के लिए दोपहर 3 बजे हुए मतदान में शहर के 48 वार्डों के पार्षदो ने वोट किया। और 28 पार्षदों के वोट कांग्रेस को पड़े जबकि 19 वोट भाजपा को पड़े और एक वोट रिजेक्ट कर दिया गया। जिसके बाद आये नतीजे में महापौर की प्रबल दावेदार सफिरा साहू ने बहुमत लाकर जीत दर्ज किया। और जगदलपुर की चौथे कार्यकाल की महापौर बनी। वहीं देर शाम हुए निगम सभापति के चुनाव के लिए 48 पार्षदों के वोट में 28 वोट कांग्रेस को और 20 वोट भाजपा को पडे। और कांग्रेस सभापति की दावेदार कविता साहू ने निगम सभापति के लिए जीत दर्ज किया।वही अपील समिति में दो भाजपा के और दो कांग्रेस के पार्षदों को निर्वाचित किया गया।


Conclusion:इधर बस्तर नगर पंचायत में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी डोमाय मौर्य ने बाजी मारी जबकि बीजेपी की पार्षद उपाध्यक्ष बनी। दरअसल बस्तर के 15 वार्डों में से 8 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी वही 6 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी और एक बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। मतदान के दौरान 9 वोट निर्दलीय प्रत्याशी को पड़े।

इधर निगम में जीते प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का श्रेय अपने पार्टी के पदाधिकारियों और वार्ड की जनता को दिया । नवनिर्वाचित हुई निगम की महापौर सफीरा साहू और निगम सभापति कविता साहू ने जीत के बाद अपनी पहली प्राथमिकता शहर का चहुमुखी विकास करना बताया।
वही बस्तर सांसद दीपक बैज ने कांग्रेस के इस जीत के लिए शहर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि बस्तर में अब पूरी तरह से कांग्रेस का कब्जा है। और ऐसे में कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि एकजुट होकर बस्तर का विकास करेंगे । वही बस्तर नगर पंचायत में कांग्रेस को मिली हार पर सफाई देते हुए कहा कि बस्तर नगर पंचायत की जनता कांग्रेस से नाराज है। और इस नाराजगी की वजह पता किया जाएगा । और बस्तर नगर पंचायत में मिली हार की समीक्षा बैठक भी की जाएगी।

बाईट1- कविता साहू, निगम सभापति "येल्लो साड़ी"
बाईट2- सफिरा साहू, महापौर
बाईट3-दीपक बैज, सांसद बस्तर
बाईट4-अय्याज तंबोली, कलेक्टर बस्तर "चश्मा पहने हुए"
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.