ETV Bharat / state

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू, चित्रकोट प्रत्याशी के नाम का हो सकता है चयन

शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर चर्चा करने के साथ ही चित्रकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा की जा सकती है.

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 1:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू

जगदलपुर: शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. बस्तर में पहली बार हो रही इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत प्रदेश के तमाम बड़े कांग्रेसी नेता व मंत्री जगदलपुर पहुंचे हुए हैं.

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू

लगभग 2 घंटे तक चलने वाली इस बैठक में दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर चर्चा करने के साथ ही चित्रकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा की जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रत्याशी का नाम तय कर दिया जाएगा. जिसके बाद हाईकमान प्रत्याशी के नाम पर सार्वजनिक घोषणा करेंगी. इस बैठक में बूथ सेक्टर प्रभारियों के साथ ही कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि व चुनाव समिति के सदस्य मौजूद हैं. जिनसे चर्चा कर ही प्रत्याशी के नाम पर रायशुमारी की जाएगी .

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि दोनों उपचुनाव को लेकर ये बैठक काफी महत्वपूर्ण है. चूंकि दंतेवाड़ा में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश के कई बड़े कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी बस्तर में हैं, जिसे देखते हुए यह बैठक बस्तर में आयोजित की गई है. बैठक में चित्रकूट उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर चर्चा की जाएगी.

इधर जगदलपुर में पहली बार हो रही कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर रखे हैं. जानकारी के मुताबिक चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीएल पुनिया तोकापाल ब्लॉक में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे. जबकि पीएल पुनिया आज और कल बस्तर और दंतेवाड़ा में चुनावी सभा लेंगे.

जगदलपुर: शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. बस्तर में पहली बार हो रही इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत प्रदेश के तमाम बड़े कांग्रेसी नेता व मंत्री जगदलपुर पहुंचे हुए हैं.

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू

लगभग 2 घंटे तक चलने वाली इस बैठक में दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर चर्चा करने के साथ ही चित्रकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा की जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रत्याशी का नाम तय कर दिया जाएगा. जिसके बाद हाईकमान प्रत्याशी के नाम पर सार्वजनिक घोषणा करेंगी. इस बैठक में बूथ सेक्टर प्रभारियों के साथ ही कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि व चुनाव समिति के सदस्य मौजूद हैं. जिनसे चर्चा कर ही प्रत्याशी के नाम पर रायशुमारी की जाएगी .

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि दोनों उपचुनाव को लेकर ये बैठक काफी महत्वपूर्ण है. चूंकि दंतेवाड़ा में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश के कई बड़े कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी बस्तर में हैं, जिसे देखते हुए यह बैठक बस्तर में आयोजित की गई है. बैठक में चित्रकूट उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर चर्चा की जाएगी.

इधर जगदलपुर में पहली बार हो रही कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर रखे हैं. जानकारी के मुताबिक चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीएल पुनिया तोकापाल ब्लॉक में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे. जबकि पीएल पुनिया आज और कल बस्तर और दंतेवाड़ा में चुनावी सभा लेंगे.

Intro:जगदलपुर। शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। बस्तर में पहली बार हो रही इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत प्रदेश के तमाम बड़े कांग्रेसी नेता व मंत्रीगण जगदलपुर पहुंचे हुए हैं।




Body:लगभग 2 घंटे तक चलने वाली इस बैठक में दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर चर्चा करने के साथ ही चित्रकोट विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम तय कर दिया जाएगा जिसके बाद हाईकमान प्रत्याशी के नाम पर सार्वजनिक घोषणा करेगी । इस बैठक में बूथ सेक्टर प्रभारियों के साथ ही कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि व चुनाव समिति के सदस्य मौजूद हैं। जिनसे चर्चा कर ही प्रत्याशी के नाम पर रायशुमारी की जाएगी ।


Conclusion:स्वास्थ्य मंत्री टीएससी उदय ने बताया कि दोनों उपचुनाव को लेकर या बैठक काफी महत्वपूर्ण है। चुकी दंतेवाड़ा में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश के कई बड़े कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी बस्तर में हैं जिसे देखते हुए यह बैठक बस्तर में आयोजित की गई है। और बैठक में चित्रकूट उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर चर्चा की जाएगी।
इधर जगदलपुर में हो रहे पहली बार कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर रखे है। जानकारी के मुताबिक चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीएल पुनिया तोकापाल ब्लॉक में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। जबकि पीएल पुनिया आज और कल बस्तर और दंतेवाड़ा में चुनावी सभा लेंगें।

बाईट1-टीएस सिंह देव, स्वास्थ मंत्री

PTC -अशोक नायडू
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.