जगदलपुरः जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बस्तर कलेक्टर रजत बसंल ने गुरुवार को कोरोना टास्क फोर्स की बैठक ली. इस बैठक में कोरोना से सावधानी बरतने के साथ सभी क्वारंटाइन सेंटरों को खोलने के निर्णय लिए गए. बस्तर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. बैठक में शामिल सभी विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के आला अधिकारियों को कड़ाई से नियमों के पालन करने के निर्देश दिए गए.
बस्तर में एक बार फिर से कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिसको देखते हुए जिले में बुधवार देर रात बस्तर कलेक्टर रजत बसंल ने धारा 144 लागू कर दिया है. जिले में कोरोना से स्थिति खराब न हो इसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों और टास्क फोर्स की बैठक ली.
जशपुरः कलेक्टर के बंगले के बाहर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज
क्वारंटाइन सेंटरों को खोलने के आदेश
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी क्वारंटाइन सेंटरों और कोविड अस्पताल को ठीक किया जाएगा. कोरोना से बचने के लिए पूरी तरह से व्यवस्था किया जा रहा है. साथ ही सभी को कड़ाई से नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया है. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.