जगदलपुर: चित्रकोट में चुनावी घमासान चरम पर है. कांग्रेस ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए शुक्रवार को सीएम ने छिंदावाड़ा में चुनावी सभा की. और चित्रकोट सीट पर जीत का दावा किया.
30 हजार वोटों से जीतेंगे चित्रकोट: भूपेश
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि '2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बस्तर की 12 में से 11 सीटें जीती थी. दंतेवाड़ा सीट हम हार गए थे, लेकिन दंतेवाड़ा में अभी हुए चुनाव में वहां की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया और रिकॉर्ड मतों से हम जीते हैं. चित्रकोट विधानसभा सीट तो हमारी ही थी. 17 हजार मतों से हमने पिछला चुनाव जीता था. इस बार 30 हजार मतों के अंतर से कांग्रेस यह चुनाव जीतेगी'.
'दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई'
वहीं बस्तर में हुए बारिश की वजह से संभाग भर के 6 बड़े एनीकट बह जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'भाजपा शासन काल में हुए निर्माण कार्य की पोल खुल गई है. निश्चित रूप से इस निर्माण कार्य की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी'.
कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है: भक्तचरण
चुनाव प्रचार करने पहुंचे ओड़िसा के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भक्तचरण दास ने कहा कि 'कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है. हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं'. उपचुनाव पर भक्तचरण दास ने कहा 'मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम चित्रकोट में भी जीत दर्ज करेंगे'