ETV Bharat / state

चित्रकोट महोत्सव शुरू, बिखर रहे हैं संस्कृति के रंग

बस्तर में चित्रकोट महोत्सव की शुरूआत हो गई है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलवा खेलकूद एवं साहसिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं.

Chitrakote Festival begins in bastar
चित्रकोट महोत्सव की शुरुआत
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: चित्रकोट महोत्सव की शुरुआत हो गई है. बस्तर जिले के प्रसिद्ध चित्रकोट जल प्रपात के पास हर साल की तरह इस वर्ष भी चित्रकोट महोत्सव का आयोजन किया गया है. बस्तर सांसद दीपक बैज ने महोत्सव का शुभारंभ किया, जो तीन दिन तक चलेगा.

चित्रकोट महोत्सव की शुरुआत

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है. बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी हैं. कार्यक्रम के बाद प्रमाण पत्र भी दिया गया. शुभारंभ के बाद सांसद दीपक बैज व नारायणपुर विधायक ने महोत्सव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय किया और खेल भावना के साथ खेलने की बात कही.

हर साल होता है समारोह

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 18 से 20 फरवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय समारोह को भव्य स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति के द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलवा खेलकूद एवं साहसिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं.

बिखर रही संस्कृति की छटा

इसके अलावा बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों के सांस्कृतिक दलों के द्वारा गौर नृत्य, गेड़ी नृत्य, डोल नृत्य, परब नृत्य एवं डंडारी नृत्य की प्रस्तुति हर शाम की जाएगी.

जगदलपुर: चित्रकोट महोत्सव की शुरुआत हो गई है. बस्तर जिले के प्रसिद्ध चित्रकोट जल प्रपात के पास हर साल की तरह इस वर्ष भी चित्रकोट महोत्सव का आयोजन किया गया है. बस्तर सांसद दीपक बैज ने महोत्सव का शुभारंभ किया, जो तीन दिन तक चलेगा.

चित्रकोट महोत्सव की शुरुआत

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है. बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी हैं. कार्यक्रम के बाद प्रमाण पत्र भी दिया गया. शुभारंभ के बाद सांसद दीपक बैज व नारायणपुर विधायक ने महोत्सव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय किया और खेल भावना के साथ खेलने की बात कही.

हर साल होता है समारोह

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 18 से 20 फरवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय समारोह को भव्य स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति के द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलवा खेलकूद एवं साहसिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं.

बिखर रही संस्कृति की छटा

इसके अलावा बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों के सांस्कृतिक दलों के द्वारा गौर नृत्य, गेड़ी नृत्य, डोल नृत्य, परब नृत्य एवं डंडारी नृत्य की प्रस्तुति हर शाम की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.