जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है . जिसके लिए जिला निर्वाचन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री चित्रकोट विधानसभा के मारडूम और कुरेंगा ग्राम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे चुनावी प्रचार थम गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि '21 अक्टूबर को चित्रकोट विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए कुल 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 70 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं, वहीं 800 से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. सुरक्षा के लिए 5 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है और रविवार शाम से मतदान दलों के रवानगी का कार्य किया जाएगा'.
- चित्रकोट विधानसभा में कुल 1 लाख 67 हजार 772 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 79 हजार 235 और महिला मतदाता की संख्या 88 हजार 536 है.
- कुल 5 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं और मतदान का समय 8 से शाम 5 बजे तक रखा गया है.
- निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.
पढ़ें :चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव: नेताओं का जमावड़ा, आज थमेगा प्रचार का शोर
वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे में भी लगाए जा रहे हैं. मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जा रही है.
कुल 6 प्रत्याशी मैदान में
चित्रकोट विधानसभा के उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें भाजपा से लच्छूराम कश्यप, कांग्रेस से राजमन बेंजाम, कम्युनिस्ट पार्टी से हीडमोराम मंडावी, अंबेडकरराइट पार्टी से लखेश्वर कवासी और जनता कांग्रेस पार्टी से बोमड़ाराम मंडावी और निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा चुनावी मैदान में हैं.