जगदलपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में 7 नवंबर को बस्तर संभाग की 12 सीटों पर मतदान होना है. ETV भारत बस्तर के अलग अलग विधानसभा सीटों पर चुनावी चौपाल के जरिए महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और पुरुषों से चुनाव और प्रत्याशी को लेकर बात कर रहा है. इसी कड़ी में बस्तर संभाग के सबसे हाई प्रोफाइल सीट चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल साप्ताहिक बाजार में ETV भारत संवाददाता सुनील कश्यप ने लोगों से बातचीत की. उनकी राय और समस्याएं जानी.
पानी की सबसे ज्यादा समस्या: तोकापाल में साप्ताहिक बाजार होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हुई थी. सबसे पहले महिलाओं से बात की गई. तोकापाल से आई महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है. नाली गंदी है, पानी नहीं मिलता है. हर चीज की परेशानी है. एक पेड़ गिर गया लेकिन कोई ध्यान देने नहीं आया.
हमें विकास चाहिए. घर बन जाए, पानी की सुविधा हो, शौचालय के नाम पर सिर्फ एक गड्ढा खोद दिया गया, जिसे चूहों ने भर दिया. आवास भी नहीं दे रहे हैं.
काम करने वाला विधायक चाहिए: तोकापाल से आई एक और महिला ने बताया कि पानी नहीं है. शौचालय भी नहीं है. वोट देने के सवाल पर महिला ने बताया कि वोट जरूर देंगे. सुविधा देने वाली सरकार चाहिए.
5 साल में क्षेत्र में हुआ विकास: साप्ताहिक बाजार में कांग्रेस के भी कार्यकर्ता पहुंचे. ETV भारत ने उनसे ग्रामीणों की नाराजगी और कोई काम नहीं होने को लेकर सवाल किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि 5 साल में क्षेत्र में भरपूर विकास हुआ.
नल जल योजना का बुरा हाल: बाजार में मौजूद एक व्यवसायी ने बताया कि क्षेत्र में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है. चार साल से नलजल का खूंटा गड़ा है लेकिन पानी नहीं आ रहा है. दूसरों के घरों से पानी लेकर अपनी आपूर्ति करते हैं. ऐसा विधायक चाहिए जो हमारी समस्या दूर करें. व्यवसायी ने बताया कि वोट जरूर देंगे. पहली बार वोट देने वाले मतदाता ने बताया कि ऐसा विधायक चाहिए जो क्षेत्र में विकास करें, काम करें, बेरोजगारी दूर करें.
जीतने के बाद गायब हो जाते हैं नेता: बाजार में सब्जी बेचने वाली एक महिला ने बताया कि अब तक कोई नेता नहीं पूछा है. पिछली बार नेता आए थे लेकिन जीतने के बाद कोई नेता नहीं आया.
नेताओं का काम हो गया इस वजह से अब हमें नहीं पूछ रहे, जब तक उन्हें हमसे काम था बार बार आते थे लेकिन अब सब नेता गायब हो गए हैं.
इतनी नाराजगी के बाद भी महिला ने कहा कि वोट देने जरूर जाएंगे. बता दें कि बस्तर संभाग में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है. महिलाओं का मत प्रतिशत भी पुरुषों से ज्यादा रहता है.
चित्रकोट में दीपक बैज और विनायक गोयल की टक्कर: हाई प्रोफाइल सीट चित्रकोट विधानसभा से पीसीसी अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज कांग्रेस से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा से ब्लॉक मंडल अध्यक्ष विनायक गोयल को बीजेपी ने मैदान में उतारा है.